Changes

Jump to navigation Jump to search
Line 61: Line 61:  
## गर्भधारणा से पहले कुछ मास तक पति और पत्नी दोनों ने कठोर ब्रह्मचर्य का पालन करना । ऐसा करने से माता का और पिता का दोनों का ओज बढ़ता है । पत्नी जब नौकरी नहीं करती उसे अन्य पुरुषों का सहवास नहीं मिलता । ऐसी स्त्रियों को ब्रह्मचर्य पालन कम कठिन होता है । समय का सार्थक उपयोग करने के लिए घर में अकेली माँ को निश्चय की आवश्यकता होती है । समय का सार्थक उपयोग करने के लिए संयुक्त परिवार में कई अच्छे अच्छे तरीके होते हैं । जैसे भजन मण्डली, कथाकथन, घर के काम, सिलाई, बुनाई आदि । इसलिए संयुक्त परिवारों में तो ब्रह्मचर्य पालन और भी कम कठिन होता है ।
 
## गर्भधारणा से पहले कुछ मास तक पति और पत्नी दोनों ने कठोर ब्रह्मचर्य का पालन करना । ऐसा करने से माता का और पिता का दोनों का ओज बढ़ता है । पत्नी जब नौकरी नहीं करती उसे अन्य पुरुषों का सहवास नहीं मिलता । ऐसी स्त्रियों को ब्रह्मचर्य पालन कम कठिन होता है । समय का सार्थक उपयोग करने के लिए घर में अकेली माँ को निश्चय की आवश्यकता होती है । समय का सार्थक उपयोग करने के लिए संयुक्त परिवार में कई अच्छे अच्छे तरीके होते हैं । जैसे भजन मण्डली, कथाकथन, घर के काम, सिलाई, बुनाई आदि । इसलिए संयुक्त परिवारों में तो ब्रह्मचर्य पालन और भी कम कठिन होता है ।
 
## जिन गुण लक्षणों वाली संतान की इच्छा है उस के गुण लक्षणों के अनुरूप और अनुकूल अपना व्यवहार रखना । उन गुण और लक्षणों का निरंतर चिंतन करना। उन गुण लक्षणों वाले महापुरुषों की कथाएँ पढ़ना। गीत सुनना। वैसा वातावरण बनाए रखना । पराई स्त्री माता के समान होती है इस भाव को मन पर अंकित करनेवाली कहानियाँ पढ़ना । स्त्री का आदर, सम्मान करनेवाली कहानियां पढ़ना, सुनना । अश्लील, हिंसक साहित्य, सिनेमा, दूरदर्शन की मलिकाओं से दूर रहना । माता पिता दोनों के लिए यह आवश्यक है ।
 
## जिन गुण लक्षणों वाली संतान की इच्छा है उस के गुण लक्षणों के अनुरूप और अनुकूल अपना व्यवहार रखना । उन गुण और लक्षणों का निरंतर चिंतन करना। उन गुण लक्षणों वाले महापुरुषों की कथाएँ पढ़ना। गीत सुनना। वैसा वातावरण बनाए रखना । पराई स्त्री माता के समान होती है इस भाव को मन पर अंकित करनेवाली कहानियाँ पढ़ना । स्त्री का आदर, सम्मान करनेवाली कहानियां पढ़ना, सुनना । अश्लील, हिंसक साहित्य, सिनेमा, दूरदर्शन की मलिकाओं से दूर रहना । माता पिता दोनों के लिए यह आवश्यक है ।
# गर्भधारणा के बाद संतान के जन्म तक
+
# गर्भधारणा के बाद संतान के जन्म तक: इस काल में पिता की भूमिका दुय्यम हो जाती है । माता के सहायक की हो जाती है । मुख्य भूमिका माता की ही होती है ।
इस काल में पिता की भूमिका दुय्यम हो जाती है । माता के सहायक की हो जाती है । मुख्य भूमिका माता की ही होती है ।  
   
## उपर्युक्त बिंदु २.५ में बताई बातों को ‘स्व’भाव बनाना ।  
 
## उपर्युक्त बिंदु २.५ में बताई बातों को ‘स्व’भाव बनाना ।  
 
## गर्भ को हानी हो ऐसा कुछ भी नहीं करना । अपनी हानिकारक पसंद या आदतों को बदलना । शरीर स्वास्थ्य अच्छा रखना ।
 
## गर्भ को हानी हो ऐसा कुछ भी नहीं करना । अपनी हानिकारक पसंद या आदतों को बदलना । शरीर स्वास्थ्य अच्छा रखना ।
 
## गर्भ में बच्चे के विभिन्न अवयवों के विकास क्रम को समझकर उन अवयवों के लिए पूरक पोषक आहार विहार का अनुपालन करना । योगाचार्यों के मार्गदर्शन के अनुसार व्यायाम करना । बच्चे का गर्भ में निरंतर विकास हो रहा है इसे ध्यान में रखकर मन सदैव प्रसन्न रखना ।  
 
## गर्भ में बच्चे के विभिन्न अवयवों के विकास क्रम को समझकर उन अवयवों के लिए पूरक पोषक आहार विहार का अनुपालन करना । योगाचार्यों के मार्गदर्शन के अनुसार व्यायाम करना । बच्चे का गर्भ में निरंतर विकास हो रहा है इसे ध्यान में रखकर मन सदैव प्रसन्न रखना ।  
 
# जन्म के उपरांत ५ वर्ष की आयुतक   
 
# जन्म के उपरांत ५ वर्ष की आयुतक   
## माता का दूध बच्चे के लिए आवश्यक होता है । दुधपीता बच्चा लोगों को पहचानने लगता है । बारबार माँ का दूध पीनेसे वह माँ को सबसे अधिक पहचानता है । चाहता है । आसपास माँ को न पाकर वह बेचैन हो जाता है । रोने लग जाता है । माँ की हर बात मानता है । गर्भधारणा के समय बच्चा अत्यंत संवेदनशील होता है । अत्यंत संस्कारक्षम होता है । जैसे जैसे गर्भ की आयु बढ़ती है उसकी संस्कारक्षमता कम होती जाती है । इस अवस्था में माँ बच्चे के जितनी निकट होती है, अन्य कोई नहीं । इस कारण माँ की आदतें, क्रियाकलाप बच्चे को बहुत प्रभावित करते हैं । बच्चे को उसका पिता कौन है इसका परिचय माता ही कराती है ।
+
## माता का दूध बच्चे के लिए आवश्यक होता है । दूध  पीता बच्चा लोगों को पहचानने लगता है । बारबार माँ का दूध पीने से वह माँ को सबसे अधिक पहचानता है । चाहता है। आसपास माँ को न पाकर वह बेचैन हो जाता है । रोने लग जाता है । माँ की हर बात मानता है । गर्भधारणा के समय बच्चा अत्यंत संवेदनशील होता है । अत्यंत संस्कारक्षम होता है । जैसे जैसे गर्भ की आयु बढ़ती है उसकी संस्कार क्षमता कम होती जाती है । इस अवस्था में माँ बच्चे के जितनी निकट होती है, अन्य कोई नहीं । इस कारण माँ की आदतें, क्रियाकलाप बच्चे को बहुत प्रभावित करते हैं । बच्चे को उसका पिता कौन है इसका परिचय माता ही कराती है ।
## जबतक बच्चा दूधपीता होता है उसका स्वास्थ्य पूरी तरह माँ के स्वास्थ्य के साथ जुडा रहता है । इसलिए इस आयु में भी माँ की आहार विहार की आदतें बच्चे के गुण लक्षणों के विकास की दृष्टि से अनुकूल होना आवश्यक होता है ।  
+
## जब तक बच्चा दूध पीता होता है उसका स्वास्थ्य पूरी तरह माँ के स्वास्थ्य के साथ जुडा रहता है । इसलिए इस आयु में भी माँ की आहार विहार की आदतें बच्चे के गुण लक्षणों के विकास की दृष्टि से अनुकूल होना आवश्यक होता है ।  
## बच्चे की ५ वर्षतक की आयु अत्यंत संस्कारक्षम होती है । इस आयु में बच्चेपर संस्कार करना सरल होता है । लेकिन संस्कारक्षमता के साथ ही में उसका मन चंचल होता है । इसलिए इस आयु में संस्कार करना बहुत कौशल का काम होता है । बच्चे की ठीक से परवरिश हो सके इस लिए माता को उसे अधिक से अधिक समय देना चाहिए । संयुक्त परिवार में यह बहुत सहज और सरल होता है । इसलिए विवाह करते समय संयुक्त परिवार की बहू बनना उचित होता है । इस से घर के बड़े और अनुभवी लोगों से आवश्यकतानुसार मार्गदर्शन भी प्राप्त होता रहता है ।  
+
## बच्चे की ५ वर्ष तक की आयु अत्यंत संस्कारक्षम होती है । इस आयु में बच्चे पर संस्कार करना सरल होता है । लेकिन संस्कार क्षमता के साथ ही में उसका मन चंचल होता है । इसलिए इस आयु में संस्कार करना बहुत कौशल का काम होता है । बच्चे की ठीक से परवरिश हो सके इस लिए माता को उसे अधिक से अधिक समय देना चाहिए । संयुक्त परिवार में यह बहुत सहज और सरल होता है । इसलिए विवाह करते समय संयुक्त परिवार की बहू बनना उचित होता है । इस से घर के बड़े और अनुभवी लोगों से आवश्यकतानुसार मार्गदर्शन भी प्राप्त होता रहता है ।  
 
## बड़े लोग अपनी मर्जी से जो चाहे करते हैं । छोटे बच्चों को हर कोई टोकता रहता है । यह बच्चों को रास नहीं आता । इसलिए हर बच्चे को शीघ्रातिशीघ्र बड़ा बनने की तीव्र इच्छा होती है । वह बड़ों का अनुकरण करता है । इसी को संस्कारक्षमता भी कह सकते हैं । संयुक्त परिवार में भिन्न भिन्न प्रकार के ‘स्व’भाववाले लोग होते हैं । उनमें बच्चे अपना आदर्श ढूँढ लेते हैं । माँ का काम ऐसा आदर्श ढूँढने में बच्चे की मदद करने का होता है । इसे ध्यान में रखकर बड़ों को भी अपना व्यवहार श्रेष्ठ रहे यह सुनिश्चित करना चाहिये । माँ ने भी गलत आदर्श के चयन से बच्चे को कुशलता से दूर रखना चाहिए । इस में माँ अपने पति की मदद ले सकती है ।
 
## बड़े लोग अपनी मर्जी से जो चाहे करते हैं । छोटे बच्चों को हर कोई टोकता रहता है । यह बच्चों को रास नहीं आता । इसलिए हर बच्चे को शीघ्रातिशीघ्र बड़ा बनने की तीव्र इच्छा होती है । वह बड़ों का अनुकरण करता है । इसी को संस्कारक्षमता भी कह सकते हैं । संयुक्त परिवार में भिन्न भिन्न प्रकार के ‘स्व’भाववाले लोग होते हैं । उनमें बच्चे अपना आदर्श ढूँढ लेते हैं । माँ का काम ऐसा आदर्श ढूँढने में बच्चे की मदद करने का होता है । इसे ध्यान में रखकर बड़ों को भी अपना व्यवहार श्रेष्ठ रहे यह सुनिश्चित करना चाहिये । माँ ने भी गलत आदर्श के चयन से बच्चे को कुशलता से दूर रखना चाहिए । इस में माँ अपने पति की मदद ले सकती है ।
 
## अपने व्यवहार में संयम, सदाचार, सादगी, सत्यनिष्ठा, स्वछता, स्वावलंबन, नम्रता, विवेक आदि होना आवश्यक है । वैसे तो यह गुण परिवार के सभी बड़े लोगों में होंगे ही यह आवश्यक नहीं है । लेकिन जब बच्चे यह देखते हैं की इन गुणों का घर के बड़े लोग सम्मान करते हैं तब वे उन गुणों को ग्रहण करते हैं ।  
 
## अपने व्यवहार में संयम, सदाचार, सादगी, सत्यनिष्ठा, स्वछता, स्वावलंबन, नम्रता, विवेक आदि होना आवश्यक है । वैसे तो यह गुण परिवार के सभी बड़े लोगों में होंगे ही यह आवश्यक नहीं है । लेकिन जब बच्चे यह देखते हैं की इन गुणों का घर के बड़े लोग सम्मान करते हैं तब वे उन गुणों को ग्रहण करते हैं ।  
# बच्चे की आयु ५ वर्ष से अधिक होनेपर  
+
# बच्चे की आयु ५ वर्ष से अधिक होनेपर:
इस आयु से माता द्वितीयो और पिता प्रथमो गुरु: ऐसा भूमिकाओं में परिवर्तन होता है । पिता की जिम्मेदारी प्राथमिक और माता की भूमिका सहायक की हो जाती है । अब बच्चे के स्वभाव को उपयुक्त आकार देने के लिए ताडन की आवश्यकता भी होती है । ताडन का अर्थ मारना पीटना नहीं है । आवश्यकता के अनुसार कठोर व्यवहार से बच्चे को अच्छी आदतें लगाने से है । यह काम कोमल मन की माता, पिता जितना अच्छा नहीं कर सकती । लेकिन पिता अपने व्यवसायिक भागदौड़ में बच्चे को समय नहीं दे सकता यह ध्यान में रखकर ही गुरुकुलों की रचना की गई थी । बच्चा गुरु का मानसपुत्र ही माना गया है । किन्तु गुरुकुलों के अभाव में यह जिम्मेदारी पिता की ही होती है । संयुक्त परिवारों में घर के ज्येष्ठ पुरुष इस भूमिका का निर्वहन करते थे । अब तो स्त्रियों की व्यक्तिगत स्वतंत्रता (स्पेस) की आस और दुराग्रह के कारण घर में अन्य किसी का होना असहनीय हो जाता है । विवाह बढ़ी आयु में होने के कारण भी अन्यों के साथ समायोजन कठिन हो जाता है । किन्तु स्त्री की समस्याओं को सुलझाना हो तो कुछ मात्रा में अपनी व्यक्तिगत स्वतंत्रता को तिलांजलि देकर भी बच्चोंपर संस्कार करने हेतु मार्गदर्शन करने के लिये घर में ज्येष्ठ लोग होंगे ऐसे संयुक्त परिवारों में विवाह करने की प्रथा को फिर से स्थापित करना होगा ।  
+
## इस आयु से माता द्वितीयो और पिता प्रथमो गुरु: ऐसा भूमिकाओं में परिवर्तन होता है । पिता की जिम्मेदारी प्राथमिक और माता की भूमिका सहायक की हो जाती है । अब बच्चे के स्वभाव को उपयुक्त आकार देने के लिए ताडन की आवश्यकता भी होती है । ताडन का अर्थ मारना पीटना नहीं है । आवश्यकता के अनुसार कठोर व्यवहार से बच्चे को अच्छी आदतें लगाने से है । यह काम कोमल मन की माता, पिता जितना अच्छा नहीं कर सकती । लेकिन पिता अपने व्यवसायिक भागदौड़ में बच्चे को समय नहीं दे सकता यह ध्यान में रखकर ही गुरुकुलों की रचना की गई थी । बच्चा गुरु का मानसपुत्र ही माना गया है । किन्तु गुरुकुलों के अभाव में यह जिम्मेदारी पिता की ही होती है । संयुक्त परिवारों में घर के ज्येष्ठ पुरुष इस भूमिका का निर्वहन करते थे । अब तो स्त्रियों की व्यक्तिगत स्वतंत्रता (स्पेस) की आस और दुराग्रह के कारण घर में अन्य किसी का होना असहनीय हो जाता है । विवाह बढ़ी आयु में होने के कारण भी अन्यों के साथ समायोजन कठिन हो जाता है । किन्तु स्त्री की समस्याओं को सुलझाना हो तो कुछ मात्रा में अपनी व्यक्तिगत स्वतंत्रता को तिलांजलि देकर भी बच्चों पर संस्कार करने हेतु मार्गदर्शन करने के लिये घर में ज्येष्ठ लोग होंगे ऐसे संयुक्त परिवारों में विवाह करने की प्रथा को फिर से स्थापित करना होगा ।  
उपसंहार  
+
 
उपर्युक्त सभी बिंदु श्रेष्ठ मानव निर्माण की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण हैं । महत्त्व क्रम की दृष्टि से श्रेष्ठ मानव निर्माण की दृष्टि से माता की जिम्मेदारी अन्य सभी घटकोंद्वारा प्रभावित होती है । उसी प्रकार से माता की जिम्मेदारी अन्य सभी बिन्दुओं को भी प्रभावित करती है । इसलिए पहले सुधार कहाँ से शुरू हो यह समस्या खड़ी हो जाती है । पहले मुर्गी या पहले अंडा जैसी पहेली से भी अधिक पेंचिली यह पहेली बन जाती है । इस पहेली का उत्तर पहले अंडा यह है । मुर्गी को पकड़ना अति कठिन काम है । अंडे को पकड़ना सरल है । इसलिए बुद्धिमान लोग अंडे से शुरू करते हैं । स्त्रियों की दृष्टि से जो काम वे स्वत: कर सकतीं हैं वह उन्हें करना शुरू कर देना चाहिए । शासन, पुलिस, अत्याचारी, बलात्कारी आदि अन्यों की ओर उंगली बताना सरल है । योग्य भी है । किन्तु इसकी अपेक्षा तो अपना कर्तव्य निभाने के बाद ही की जा सकती है ।  
+
== उपसंहार ==
विद्वानों का कहना है – उद्धरेदात्मनात्मानम् । अर्थ है मेरा उद्धार मैं ही कर सकता हूँ कोई अन्य नहीं । जो चाहता है की उसका उद्धार हो, उसे ही उद्धार के लिए तप करना होता है । वर्तमान में स्त्री ही भुक्तभोगी होने के कारण स्त्री इसमें पहल करे यह उचित होगा । जो चाहता है की मेरा उद्धार हो, उसे ही उद्धार के लिए पहल और कृति करनी होती है । इस दृष्टि से भी स्त्री को अत्याचारों से छुटकारा पाना है तो पहल और कृति स्त्री करे यह तो स्वाभाविक ही कहा जाएगा । वीरमाता जिजाबाई के देश में ‘मातृवत् परदारेषु’ यानि ‘पराई स्त्री माता के समान होती है’ इसका संस्कार अपने बच्चोंपर करना यह कठिन बात नहीं है । बस ! माताएं मन में ठान लें ।
+
उपर्युक्त सभी बिंदु श्रेष्ठ मानव निर्माण की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं । महत्व क्रम की दृष्टि से माता की जिम्मेदारी अन्य सभी घटकों द्वारा प्रभावित होती है । उसी प्रकार से माता की जिम्मेदारी अन्य सभी बिन्दुओं को भी प्रभावित करती है । इसलिए पहले सुधार कहाँ से शुरू हो यह समस्या खड़ी हो जाती है । पहले मुर्गी या पहले अंडा जैसी पहेली से भी अधिक यह पहेली बन जाती है । इस पहेली का उत्तर पहले अंडा यह है । मुर्गी को पकड़ना अति कठिन काम है । अंडे को पकड़ना सरल है । इसलिए बुद्धिमान लोग अंडे से शुरू करते हैं । स्त्रियों की दृष्टि से जो काम वे स्वत: कर सकतीं हैं वह उन्हें करना शुरू कर देना चाहिए । शासन, पुलिस, अत्याचारी, बलात्कारी आदि अन्यों की ओर उंगली बताना सरल है । योग्य भी है । किन्तु इसकी अपेक्षा तो अपना कर्तव्य निभाने के बाद ही की जा सकती है । विद्वानों का कहना है – उद्धरेदात्मनात्मानम् ।  
 +
 
 +
अर्थ है मेरा उद्धार मैं ही कर सकता हूँ कोई अन्य नहीं । जो चाहता है कि उसका उद्धार हो, उसे ही उद्धार के लिए तप करना होता है । वर्तमान में स्त्री ही भुक्तभोगी होने के कारण स्त्री इसमें पहल करे यह उचित होगा । जो चाहता है कि मेरा उद्धार हो, उसे ही उद्धार के लिए पहल और कृति करनी होती है । इस दृष्टि से भी स्त्री को अत्याचारों से छुटकारा पाना है तो पहल और कृति स्त्री करे यह तो स्वाभाविक ही कहा जाएगा । वीरमाता जीजाबाई के देश में ‘मातृवत् परदारेषु’ यानि ‘पराई स्त्री माता के समान होती है’ इसका संस्कार अपने बच्चों पर करना यह कठिन बात नहीं है । बस ! माताएं मन में ठान लें ।
    
==References==
 
==References==
अधिजनन शास्त्र, पुनरुत्थान ट्रस्ट प्रकाशन
+
अधिजनन शास्त्र- पुनरुत्थान ट्रस्ट प्रकाशन
मनुस्मृति 
  −
चाणक्य सूत्र
  −
 
  −
<references />
      +
मनुस्मृति
    +
चाणक्य सूत्र
 
[[Category:Bhartiya Jeevan Pratiman (भारतीय जीवन (प्रतिमान)]]
 
[[Category:Bhartiya Jeevan Pratiman (भारतीय जीवन (प्रतिमान)]]
890

edits

Navigation menu