Difference between revisions of "विक्रम और बेताल -हत्या का दोषी कौन?"

From Dharmawiki
Jump to navigation Jump to search
(लेख सम्पादित किया)
(No difference)

Revision as of 11:59, 21 September 2020

विक्रम के कंधे पर बेताल बैठ कर विक्रम को कहता है की ,”मै अब तुमे एक कहानी सुनायुगा,अगर तुमने बिच में कुछ भी बोला तो मै उड़ जाउगा |”बेताल ने विक्रम को कहानी सुनाना सुरु कर दिया |

एक गाँव ने एक रजा था ,वह बहुत पराक्रमी ,न्याप्रिय राजा था इस कारण उसकी प्रजा उससे बहुत प्रेम करती थे | एक दिन राजा से मिलने कुछ कशी के विद्वान् आए | राजा ने उन विद्वानों का स्वागत किया उन विद्वानों में एक बहुत ही ज्ञानी साधू थे | राजा ने उस साधू को एक सोने की माला भेट की |

शाम को जब वह साधू वन से गुजर रहा था | उस वन में एक डाकू था जो सबको लुटता था | उस डाकू ने उस साधू के गले में वो सोने की माला देखली | उस डाकू ने माला चुराने की बहुत कोशिष की परन्तु चुरा न सका | इस लिए उस डाकू ने साधू की हत्या कर दी |

अब यह खबर राजा को मिली | उस राजा ने अपने सौनिको को आज्ञा दी की जाओ और उस डाकू को पकड़ कर लाओ जिस ने साधू की हत्या की | उस डाकू को मृतु दंड दो | सौनिको ने डाकू को पकड़ कर मृतु दंड दिया |