Changes

Jump to navigation Jump to search
लेख सम्पादित किया
Line 6: Line 6:     
पंडीत रामाकृष्णा जी ने कहा जी महाराज आप निश्चिन्त रहिये , उन चोरो के दल को शीघ्र ही आपके सामने प्रस्तुत करूँगा| पंडित रामाकृष्णा ने योजना बनाई उन चोरो को पकड़ने के लिए, वे उन व्यापारियों के पास गए और उनके कान में कुछ कहकर वापस आगये | दुसरे दिन नगर में आभूषणों की प्रदर्शनी लगाई गई और प्रदर्शनी समाप्त होने के पश्चात उन आभूषणों को एक तिजोरी में बंद कर दिया गया | कुछ समय पश्चात्  तिजोरी को चोरो ने साफ कर दिया और भागने लगे | व्यापारी की नींद खुल गई और जोर जोर से चिल्लाने लगा, उसकी आवाज सुनकर सभी लोग इक्कट्ठा हो गये | पंडित रामा कृष्णा भी सैनिको के साथ पहुँच गए और और उन्होंने तुरंत सभी के हाथो का निरिक्षण करने का आदेश दिया और सभी चोर पकडे गए |
 
पंडीत रामाकृष्णा जी ने कहा जी महाराज आप निश्चिन्त रहिये , उन चोरो के दल को शीघ्र ही आपके सामने प्रस्तुत करूँगा| पंडित रामाकृष्णा ने योजना बनाई उन चोरो को पकड़ने के लिए, वे उन व्यापारियों के पास गए और उनके कान में कुछ कहकर वापस आगये | दुसरे दिन नगर में आभूषणों की प्रदर्शनी लगाई गई और प्रदर्शनी समाप्त होने के पश्चात उन आभूषणों को एक तिजोरी में बंद कर दिया गया | कुछ समय पश्चात्  तिजोरी को चोरो ने साफ कर दिया और भागने लगे | व्यापारी की नींद खुल गई और जोर जोर से चिल्लाने लगा, उसकी आवाज सुनकर सभी लोग इक्कट्ठा हो गये | पंडित रामा कृष्णा भी सैनिको के साथ पहुँच गए और और उन्होंने तुरंत सभी के हाथो का निरिक्षण करने का आदेश दिया और सभी चोर पकडे गए |
 +
 +
उन चोरो को महाराज के दरबार में लाया गया महारज ने पंडित रामाकृष्णा से पुछा की आपने यह सब कैसे किया | पंडित रामाकृष्णा ने बताया की मुझे पता था चोर तिजोरी में रखे गहने चोरी करने जरुर आएगा | महाराज ने कहा जब यही बात थी तो आप सैनिको का शर लेकर भी चोरो को पकड़ सकते थे | पंडित रामाकृष्णा ने उत्तर दिया की महराज सैनिको में भी कोई मिला रह सकता है इसलिए मैंने दूसरी योजना बनाई |  तिजोरी पर मैंने गिला रंग लगवा दिया था जिस किसी के हाथ पर वह रंग मिले वह चोर होगा इससे चोरी का प्रमाण देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी |पंडित रामाकृष्णा जी की युक्ति से महाराज बहुत प्रशन्न हुए और पंडित रामाकृष्णा जी का अभिनन्दन किया |
1,192

edits

Navigation menu