Difference between revisions of "शिक्षा सूत्र"

From Dharmawiki
Jump to navigation Jump to search
(Added content)
m (Text replacement - "इसलिए" to "अतः")
Tags: Mobile edit Mobile web edit
 
(10 intermediate revisions by 2 users not shown)
Line 1: Line 1:
 
{{One source|date=March 2019}}
 
{{One source|date=March 2019}}
  
यह लेख इस स्रोत से लिया गया है।<ref>भारतीय शिक्षा : संकल्पना एवं स्वरूप (भारतीय शिक्षा ग्रन्थमाला १),  
+
यह लेख इस स्रोत से लिया गया है।<ref>धार्मिक शिक्षा : संकल्पना एवं स्वरूप (धार्मिक शिक्षा ग्रन्थमाला १) - अध्याय २,  
 
प्रकाशक: पुनरुत्थान प्रकाशन सेवा ट्रस्ट, लेखन एवं संपादन: श्रीमती इंदुमती काटदरे  
 
प्रकाशक: पुनरुत्थान प्रकाशन सेवा ट्रस्ट, लेखन एवं संपादन: श्रीमती इंदुमती काटदरे  
 
</ref>
 
</ref>
Line 32: Line 32:
 
# शिक्षा राष्ट्र की जीवनदृष्टि पर आधारित होती है और उस जीवनदृष्टि को पुष्ट करती है ।
 
# शिक्षा राष्ट्र की जीवनदृष्टि पर आधारित होती है और उस जीवनदृष्टि को पुष्ट करती है ।
 
# राष्ट्र सांस्कृतिक इकाई है। वह भूमि, जन और जीवनदर्शन मिलकर बनता है ।
 
# राष्ट्र सांस्कृतिक इकाई है। वह भूमि, जन और जीवनदर्शन मिलकर बनता है ।
# भारत की जीवनदृष्टि आध्यात्मिक है इसलिए भारतीय शिक्षा भी अध्यात्मनिष्ठ है ।
+
# भारत की जीवनदृष्टि आध्यात्मिक है अतः धार्मिक शिक्षा भी अध्यात्मनिष्ठ है ।
 
# शिक्षा मनुष्य के जीवन के साथ सर्वभाव से जुड़ी हुई है ।
 
# शिक्षा मनुष्य के जीवन के साथ सर्वभाव से जुड़ी हुई है ।
 
# शिक्षा आजीवन चलती है ।
 
# शिक्षा आजीवन चलती है ।
# शिक्षा गर्भाधान से भी पूर्व से शुरू होकर अन्त्येष्टि तक चलती है ।
+
# शिक्षा गर्भाधान से भी पूर्व से आरम्भ होकर अन्त्येष्टि तक चलती है ।
 
# शिक्षा सर्वत्र चलती है । घर, विद्यालय और समाज शिक्षा के प्रमुख केन्द्र हैं ।
 
# शिक्षा सर्वत्र चलती है । घर, विद्यालय और समाज शिक्षा के प्रमुख केन्द्र हैं ।
 
# घर में व्यवहार की, विद्यालय में शास्त्रीय और समाज में प्रबोधनात्मक शिक्षा होती है ।
 
# घर में व्यवहार की, विद्यालय में शास्त्रीय और समाज में प्रबोधनात्मक शिक्षा होती है ।
Line 79: Line 79:
 
# व्यक्ति का समष्टि के साथ समायोजन कुटुंब, समुदाय, राष्ट्र और विश्व ऐसे चार स्तरों पर होता है|
 
# व्यक्ति का समष्टि के साथ समायोजन कुटुंब, समुदाय, राष्ट्र और विश्व ऐसे चार स्तरों पर होता है|
 
# अन्नमय आत्मा शरीर है । बल, आरोग्य, कौशल, तितिक्षा और लोच उसके विकास का स्वरूप है ।
 
# अन्नमय आत्मा शरीर है । बल, आरोग्य, कौशल, तितिक्षा और लोच उसके विकास का स्वरूप है ।
# आहार, निद्रा, श्रम, काम और
+
# आहार, निद्रा, श्रम, काम और मनःशान्ति से उसका विकास होता है ।
# . ९८. चित्त की शुद्धि के अनुपात में ये गुण प्रकट होते हैं ।
+
# प्राणमय आत्मा प्राण है । एकाग्रता सन्तुलन और नियमन उसके विकास का स्वरूप है ।
मनःशान्ति से उसका विकास होता है । ९९, अन्न, प्राण, मन, विज्ञान और आनंदमय के परे
+
# आहार, निद्रा, भय और मैथुन उसकी चार वृत्तियाँ हैं ।
 
+
# प्राणायाम और शुद्ध वायु उसके विकास के कारक तत्व हैं।
 
+
# मनोमय आत्मा मन है । विचार, भावना और इच्छा उसके स्वरूप हैं ।
Ly
+
# चंचलता, उत्तेजितता, ट्रंद्रात्मकता और आसक्ति उसके स्वभाव है ।
 
+
# एकाग्रता, शान्ति, अनासक्ति और सद्धावना उसके विकास का स्वरूप है ।
DOL
+
# योगाभ्यास, सेवा, संयम, स्वाध्याय, जप, सत्संग, सात्विक आहार मन के विकास के कारक तत्व हैं।
LYLSOLABES
+
# विज्ञानमय आत्मा बुद्धि है।
 
+
# तेजस्विता, कुशाग्रता और विशालता बुद्धि के विशेषण हैं ।
१9७,
+
# विवेक बुद्धि के विकास का स्वरूप है ।
 
+
# निरीक्षण, परीक्षण, तर्क, अनुमान, विश्लेषण, संस्लेषण, बुद्धि के साधन हैं ।
ck.
+
# अहंकार बुद्धि का एक और साथीदार है ।
AC
+
# कर्तृत्व, भोक्तृत्व, ज्ञातृत्व अहंकार के लक्षण हैं ।
 
+
# आत्मनिष्ठ बुद्धि और अहंकार सद्बुद्धि और दायित्वबोध में परिणत होते हैं ।
८८.
+
# आनंदमय आत्मा चित्त है । संस्कार ग्रहण करना उसका कार्य है ।
८९.
+
# जन्मजान्मांतर, अनुवंश, संस्कृति और सन्निवेश के संस्कार होते हैं ।
.. आत्मनिष्ठ बुद्धि और अहंकार सदुद्धि और दायित्वबोध
+
# चित्तशुद्धि करना चित्त के विकास का स्वरूप है ।
 
+
# सर्व प्रकार के संस्कारों का क्षय करना चित्तशुद्धि है ।
88.
+
# आहारशुद्धि और समाधि से चित्त शुद्ध होता है ।
९२.
+
# शुद्ध चित्त में आत्मतत्व प्रतिबिम्बित होता है ।
 
+
# शुद्ध चित्त में सहजता, प्रेम, सौंदर्यबोध, सृजनशीलता, आनंद का निवास है ।
९३.
+
# चित्त की शुद्धि के अनुपात में ये गुण प्रकट होते हैं ।
९४,
+
# अन्न, प्राण, मन, विज्ञान और आनंदमय के परे आत्मतत्व है ।
९५,
+
# उसका ही स्वरूप हृदय है । अनुभूति उसका विषय है।
९६,
+
# आत्मतत्व को आत्मतत्व की अनुभूति आत्मतत्वरूपी हृदय में होती है ।
९७,
+
# शिक्षा का लक्ष्य यही अनुभूति है ।
 
+
# एकात्मा की अनुभूति होने पर सर्वात्मा की अनुभूति होती है ।
   
+
# एकात्मा की अनुभूति अहम ब्रह्मास्मि है, सर्वात्मा की सर्वं खल्विदम ब्रह्म ।
 
+
# प्राणी, वनस्पति और पंचमहाभूत सृष्टि है ।
७६. आहार, निद्रा, श्रम, काम और
+
# सृष्टि के प्रति एकात्मता, कृतज्ञता, दोहन और रक्षण, व्यक्ति के सृष्टि के साथ समायोजन के चरण हैं ।
मनःशान्ति से उसका विकास होता है ।
+
# ये उत्तरोत्तर श्रेष्ठ हैं ।
 
+
# शिक्षा समाज के लिये होती है तब वह समाज को श्रेष्ठ बनाती है ।
प्राणमय आत्मा प्राण है । एकाग्रता सन्तुलन और नियमन
+
# समृद्ध और सुसंस्कृत समाज श्रेष्ठ समाज है ।
उसके विकास का स्वरूप है ।
+
# संस्कृति के बिना समृद्धि आसुरी होती है और समृद्धि के बिना संस्कृति की रक्षा नहीं हो सकती है ।
 
+
# श्रेष्ठ समाज में व्यक्ति, समष्टि और सृष्टि के गौरव, सम्मान और स्वतन्त्रता की रक्षा होती है ।
.. आहार, निद्रा, भय और मैथुन उसकी चार वृत्तियाँ हैं ।
+
# शिक्षक शिक्षाक्षेत्र का अधिष्ठाता है ।
.. प्राणायाम और शुद्ध वायु उसके विकास के कारक
+
# शिक्षा पर आए सारे संकटों को दूर करने का दायित्व शिक्षक का होता है ।
 
+
# शिक्षक की दुर्बलता से शिक्षा पर संकट आते हैं ।
तत्त्व हैं।
+
# परराष्ट्र की जीवनदृष्टि का आक्रमण और सत्ता तथा धन के ट्वारा शिक्षा की स्वायत्तता का हरण शिक्षा पर आए संकट हैं ।
 
+
# राष्ट्रनिष्ठा, ज्ञाननिष्ठा और विद्यार्थिनिष्ठा से शिक्षक इन संकटों पर विजय प्राप्त कर सकता है ।
. मनोमय आत्मा मन है । विचार, भावना और इच्छा
+
# राष्ट्र के जीवनदर्शन को जानना, मानना और उसके अनुसार व्यवहार करना राष्ट्रनिष्ठा है ।
 
+
# ज्ञान की पवित्रता, श्रेष्ठता और गुरुता की रक्षा करना ज्ञाननिष्ठा है ।
उसके स्वरूप हैं ।
+
# विद्यार्थी को जानना, उसके कल्याण हेतु प्रयास करना और उसे अपने से सवाया बनाना विद्यार्थीनिष्ठा है ।
 
+
# आचार्यत्व शिक्षक का गुणलक्षण है ।
.. चंचलता, उत्तेजितता, ट्रंद्रात्मकता और आसक्ति उसके
+
# अपने आचरण से प्रेरित कर विद्यार्थी का जीवन बनाता है वह आचार्य है ।
 
+
# आचार्य का आचरण शास्त्रनिष्ठ होता है ।
स्वभाव है ।
+
# विद्यार्थी भी ज्ञाननिष्ठ, राष्ट्रनिष्ठ और आचार्यनिष्ठ होता है।
 
+
# आचार्य की सेवा, अनुशासन, जिज्ञासा और विनय विद्यार्थी के गुणलक्षण हैं ।
.. एकाग्रता, शान्ति, अनासक्ति और सद्धावना उसके
+
# अधीति, बोध, अभ्यास, प्रयोग और प्रसार अध्ययन की पंचपदी है।
 
+
# कर्मन्द्रियों और ज्ञानेन्द्रियों से विषय को ग्रहण करना अधीति है।
विकास का स्वरूप है ।
+
# मन और बुद्धि के द्वारा अधीत विषय को ग्रहण करना बोध है ।
 
+
# जिसका बोध हुआ है उसे पुन: पुन: करना अभ्यास है।
.. योगाभ्यास, सेवा, संयम, स्वाध्याय, जप, सत्संग,
+
# अभ्यास से बोध परिपक्क होता है ।
 
+
# परिपक्क बोध के अनुसार आचरण करना प्रयोग है ।
aft en मन के विकास के कारक तत्त्व = |
+
# आचरण से विषय व्यक्तित्व का अभिन्न अंग बनता है।
विज्ञानमय आत्मा बुद्धि है ।
+
# स्वाध्याय और प्रवचन प्रसार के दो अंग हैं ।
 
+
# नित्य अध्ययन से विषय को परिष्कृत और समृद्ध करते रहना स्वाध्याय है ।
. तेजस्विता, कुशाग्रता और विशालता बुद्धि के
+
# अध्यापन और समाज के लिये ज्ञान का विनियोग ऐसे प्रवचन के दो आयाम हैं ।
 
+
# अध्यापन में विद्यार्थी भी साथ में जुड़ता है । तब विद्यार्थी का वह अधीति पद है ।
विशेषण हैं ।
+
# अधीति से प्रसार और प्रसार में फिर अधीति ऐसे ज्ञान की पीढ़ी दर पीढ़ी परम्परा बनती है और ज्ञानप्रवाह निरन्तर बहता है ।
 
+
# ज्ञान की समृद्धि की रक्षा करने हेतु श्रेष्ठतम विद्यार्थी को शिक्षक ने शिक्षक बनने की प्रेरणा देनी चाहिए और उसे अपने से सवाया बनाना चाहिए ।
विवेक बुद्धि के विकास का स्वरूप है ।
+
# शिक्षक बनना उत्तम विद्यार्थी का भी लक्ष्य होना अपेक्षित है ।
 
+
# शिक्षक और विद्यार्थी मिलकर जहाँ अध्ययन करते हैं, वह स्थान विद्यालय है ।
निरीक्षण, परीक्षण, तर्क, अनुमान, विश्लेषण, संस्लेषण
+
# जब शिक्षक और विद्यार्थी स्वेच्छा, स्वतन्त्रता और स्वदायित्व से विद्यालय चलाते हैं तब शिक्षा स्वायत्त होती है ।
बुद्धि के साधन हैं ।
+
# शिक्षा की स्वायत्तता बनाये रखने का प्रमुख दायित्व शिक्षक का है, विद्यार्थी उसका सहभागी है और राज्य तथा समाज उसके सहयोगी हैं ।
 
+
# स्वायत्त शिक्षा ही राज्य और समाज का मार्गदर्शन करने में समर्थ होती है ।
अहंकार बुद्धि का एक और साथीदार है ।
+
# जो राज्य और समाज शिक्षा को स्वायत्त नहीं रहने देते उस राज्य और समाज की दुर्गति होती है ।
 
+
# जो शिक्षक स्वायत्तता का दायित्व नहीं लेता उस शिक्षक की राज्य और समाज से भी अधिक दुर्गति होती है ।
कर्तृत्व, भोक्तृत्व, ज्ञातृत्व अहंकार के लक्षण हैं ।
+
# राष्ट्र और विद्यार्थी दोनों को ध्यान में रखकर जो पढ़ाया जाता है वह पाठ्यक्रम होता है ।
 
+
# विद्यार्थी की अवस्था, रुचि, क्षमता और आवश्यकता के अनुसार जो भी पढ़ाना शिक्षक द्वारा निश्चित किया जाता है वह विद्यार्थी सापेक्ष पाठ्यक्रम होता है ।
में परिणत होते हैं ।
+
# राष्ट्र की स्थिति और आवश्यकता को ध्यान में रखकर जो पढ़ाना निश्चित होता है वह राष्ट्रसापेक्ष पाठ्यक्रम होता है।
 
+
# विद्यार्थीसापेक्ष पाठ्यक्रम राष्ट्र के अविरोधी होना चाहिए क्योंकि विद्यार्थी भी राष्ट्र का अंग ही है ।
आनंदमय आत्मा चित्त है । संस्कार ग्रहण करना उसका
+
# सर्व प्रकार के शैक्षिक प्रयासों हेतु राष्ट्र सर्वोपरि है ।
कार्य है ।
+
# भारत की जीवनदृष्टि विश्वात्मक है अतः राष्ट्रीय होकर शिक्षा विश्व का कल्याण साधने में समर्थ होती है ।
 
+
# सर्वकल्याणकारी शिक्षा राष्ट्र को चिरंजीवी बनाती है । भारत ऐसा ही राष्ट्र है ।
जन्मजान्मांतर, अनुवंश, संस्कृति और सन्निवेश के
+
==References==
संस्कार होते हैं ।
+
<references />
 
 
चित्तशुद्धि करना चित्त के विकास का स्वरूप है ।
 
 
 
सर्व प्रकार के संस्कारों का क्षय करना चित्तशुद्धि है ।
 
आहारशुद्धि और समाधि से चित्त शुद्ध होता है ।
 
 
 
शुद्ध चित्त में आत्मतत्त्व प्रतिर्बिबित होता है ।
 
 
 
शुद्ध चित्त में सहजता, प्रेम, सौंदर्यबोध, सृजनशीलता,
 
आनंद का निवास है ।
 
 
 
ROL OL LOK LOE OE LO LOK 6 OE LO LOK LOL LOL LON LOK
 
 
 
gv
 
 
भारतीय शिक्षा : संकल्पना एवं स्वरूप
 
ROLLS ROLL ON LOE LOL KOE LOLOL LOL KOC AOL ©
 
 
 
९८. चित्त की शुद्धि के अनुपात में ये गुण प्रकट होते हैं ।
 
 
 
९९, अन्न, प्राण, मन, विज्ञान और आनंदमय के परे
 
आत्मतत्त्व है ।
 
 
 
१००, उसका ही स्वरूप हृदय है । अनुभूति उसका विषय
 
है।
 
 
 
१०१, आत्मतत्त्त को... आत्मतत्त्व की... अनुभूति
 
आत्मतत्त्वरूपी हृदय में होती है ।
 
 
 
१०२.शिक्षा का लक्ष्य यही अनुभूति है ।
 
 
 
१०३. एकात्मा की अनुभूति होने पर सर्वात्मा की अनुभूति
 
होती है ।
 
 
 
१०४. एकात्मा की अनुभूति अहम ब्रह्मास्मि है, सर्वात्मा की
 
aa खल्विदम ब्रह्म ।
 
 
 
१०५, प्राणी, वनस्पति और पंचमहाभूत सृष्टि है ।
 
 
 
१०६, सृष्टि के प्रति एकात्मता, कृतज्ञता, दोहन और रक्षण
 
व्यक्ति के सृष्टि के साथ समायोजन के चरण हैं ।
 
 
 
५०७. ये उत्तरोत्तर श्रेष्ठ हैं ।
 
 
 
१०८, शिक्षा समाज के लिये होती है तब वह समाज को
 
श्रेष्ठ बनाती है ।
 
 
 
१०९, समृद्ध और सुसंस्कृत समाज श्रेष्ठ समाज है ।
 
 
 
११०, संस्कृति के बिना समृद्धि आसुरी होती है और समृद्धि
 
के बिना संस्कृति की रक्षा नहीं हो सकती है ।
 
 
 
१११, श्रेष्ठ समाज में व्यक्ति, समष्टि और सृष्टि के गौरव,
 
सम्मान और स्वतन्त्रता की रक्षा होती है ।
 
 
 
११२, शिक्षक शिक्षाक्षेत्र का अधिष्ठाता है ।
 
 
 
११३. शिक्षा पर आए सारे संकटों को दूर करने का दायित्व
 
शिक्षक का होता है ।
 
 
 
११४, शिक्षक की दुर्बलता से शिक्षा पर संकट आते हैं ।
 
 
 
११५, परराष्ट्र की जीवनदृष्टि का आक्रमण और सत्ता तथा
 
धन के ट्वारा शिक्षा की स्वायत्तता का हरण शिक्षा पर
 
आए संकट हैं ।
 
 
 
११६, राष्ट्रनिष्ठा, ज्ञाननिष्ठा और विद्यार्थिनिष्ठा से शिक्षक इन
 
संकटों पर विजय प्राप्त कर सकता है ।
 
 
 
११७, राष्ट्र के जीवनदर्शन को जानना, मानना और उसके
 
अनुसार व्यवहार करना राष्ट्रनिष्ठा है ।
 
 
पर्व १ : उपोद्धात
 
रद ०९६८६ ०९६८६ ०९६८६ ०९६८६ ०९६८६ ०९६८६ ०९६८६ ०९६८६ ०१६८६ ०९६८६ ०९६८६ ०१६८६ ०९६८६ ०९६
 
 
 
११८,ज्ञान की पवित्रता, श्रेष्ठता और गुरुता की रक्षा करना
 
ज्ञाननिष्ठा है ।
 
 
 
११९, विद्यार्थी को जानना, उसके कल्याण हेतु प्रयास करना
 
और उसे अपने से सवाया बनाना विद्यार्थीनिष्ठा है ।
 
 
 
१२०, आचार्यत्व शिक्षक का गुणलक्षण है ।
 
 
 
१२१. अपने आचरण से प्रेरित कर विद्यार्थी का जीवन
 
बनाता है वह आचार्य है ।
 
 
 
१२२. आचार्य का आचरण शाख्रनिष्ठ होता है ।
 
 
 
१२३.विद्यार्थी भी ज्ञाननिष्ठ, राष्ट्रनिष्ठ और आचार्यनिष्ठ होता
 
है।
 
 
 
१२४, आचार्य की सेवा, अनुशासन, जिज्ञासा और विनय
 
विद्यार्थी के गुणलक्षण हैं ।
 
 
 
१२५, अधीति, बोध, अभ्यास, प्रयोग और प्रसार अध्ययन
 
की पंचपदी है ।
 
 
 
१२६, कर्मन्द्रियों और ज्ञानेन्द्रियों से विषय को ग्रहण करना
 
अधीति है ।
 
 
 
१२७, मन और बुद्धि के द्वारा अधीत विषय को ग्रहण करना
 
बोध है ।
 
 
 
१२८. जिसका बोध हुआ है उसे पुन: पुन: करना अभ्यास
 
है।
 
 
 
१२९, अभ्यास से बोध परिपक्क होता है ।
 
  
५१३०, परिपक्क बोध के अनुसार आचरण करना प्रयोग है ।
+
[[Category:पर्व 1: उपोद्धात्‌]]
 
 
१३१, आचरण से विषय व्यक्तित्व का अभिन्न अंग बनता
 
है।
 
 
 
१३२, स्वाध्याय और प्रवचन प्रसार के दो अंग हैं ।
 
 
 
१३३. नित्य अध्ययन से विषय को परिष्कृत और समृद्ध करते
 
रहना स्वाध्याय है ।
 
 
 
१३४, अध्यापन और समाज के लिये ज्ञान का विनियोग ऐसे
 
प्रवचन के दो आयाम हैं ।
 
 
 
५३५, अध्यापन में विद्यार्थी भी साथ में जुड़ता है । तब विद्यार्थी
 
का वह अधीति पद है ।
 
 
 
१३६, अधीति से प्रसार और प्रसार में फिर अधीति ऐसे ज्ञान
 
की पीढ़ी दर पीढ़ी परम्परा बनती है और ज्ञानप्रवाह
 
निरन्तर बहता है ।
 
 
 
ROL OL LOL LOE OKO LOK OE LOL LOK LOL LLL ON LORS
 
gu
 
 
   
 
 
 
१३७. ज्ञान की समृद्धि की रक्षा करने हेतु
 
श्रेष्ठतम विद्यार्थी को शिक्षक ने शिक्षक बनने की प्रेरणा
 
देनी चाहिए और उसे अपने से सवाया बनाना चाहिए ।
 
 
 
१३८. शिक्षक बनना उत्तम विद्यार्थी का भी लक्ष्य होना
 
अपेक्षित है ।
 
 
 
१३९, शिक्षक और विद्यार्थी मिलकर जहाँ अध्ययन करते हैं
 
वह स्थान विद्यालय है ।
 
 
 
१४०. जब शिक्षक और विद्यार्थी स्वेच्छा, स्वतन्त्रता और
 
स्वदायित्व से विद्यालय चलाते हैं तब शिक्षा स्वायत्त
 
होती है ।
 
 
 
१४१, शिक्षा की स्वायत्तता बनाये रखने का प्रमुख दायित्व
 
शिक्षक का है, विद्यार्थी उसका सहभागी है और राज्य
 
तथा समाज उसके सहयोगी हैं ।
 
 
 
१४२. स्वायत्त शिक्षा ही राज्य और समाज का मार्गदर्शन करने
 
में समर्थ होती है ।
 
 
 
१४३. जो राज्य और समाज शिक्षा को स्वायत्त नहीं रहने देते
 
उस राज्य और समाज की दुर्गति होती है ।
 
 
 
१४४. जो शिक्षक स्वायत्तता का दायित्व नहीं लेता उस शिक्षक
 
की राज्य और समाज से भी अधिक दुर्गति होती है ।
 
 
 
१४५, राष्ट्र और विद्यार्थी दोनों को ध्यान में रखकर जो पढ़ाया
 
जाता है वह पाठ्यक्रम होता है ।
 
 
 
१४६. विद्यार्थी की अवस्था, रुचि, क्षमता और आवश्यकता
 
के अनुसार जो भी पढ़ाना शिक्षक द्वारा निश्चित किया
 
जाता है वह विद्यार्थीसापेक्ष पाठ्यक्रम होता है ।
 
 
 
१४७, राष्ट्र की स्थिति और आवश्यकता को ध्यान में रखकर
 
जो पढ़ाना निश्चित होता है वह राष्ट्रसापेक्ष पाठ्यक्रम होता
 
है।
 
 
 
१४८, विद्यार्थीसापेक्ष पाठ्यक्रम राष्ट्र के अविरोधी होना चाहिए
 
क्योंकि विद्यार्थी भी राष्ट्र का अंग ही है ।
 
 
 
१४९, सर्व प्रकार के शैक्षिक प्रयासों हेतु राष्ट्र सर्वोपरि है ।
 
 
 
१५०, भारत की जीवनदृष्टि विश्वात्मक है इसलिए राष्ट्रीय होकर
 
शिक्षा विश्व का कल्याण साधने में समर्थ होती है ।
 
 
 
१५१, सर्वकल्याणकारी शिक्षा राष्ट्र को चिरंजीवी बनाती है ।
 
भारत ऐसा ही राष्ट्र है ।
 
 
 
CO iLO SEO 60 iC OE SO LOE LO iO KO 6 OR LOE KO C0
 
 
 
 
[[Category:भारतीय शिक्षा : संकल्पना एवं स्वरूप]]
 
==References==
 

Latest revision as of 21:28, 26 October 2020

यह लेख इस स्रोत से लिया गया है।[1]

  1. शिक्षा ज्ञान का व्यवस्थातन्त्र है।
  2. विद्या ज्ञान प्राप्त करने की कुशलता है।
  3. लोक में शिक्षा, विद्या और ज्ञान एक ही अर्थ में प्रयुक्त होते हैं।
  4. ज्ञान ब्रह्म का स्वरूपलक्षण है।
  5. ज्ञान पवित्रतम सत्ता है।
  6. शिक्षा का अधिष्ठान अध्यात्म है।
  7. आत्मतत्व को अधिकृत करके जो भी रचना या व्यवस्था होती है वह आध्यात्मिक है ।
  8. आत्मतत्व अव्यक्त है।
  9. अव्यक्त आत्मतत्व का व्यक्त रूप सृष्टि है।
  10. सृष्टि आत्मतत्व का विश्वरूप है ।
  11. सृष्टि की उत्पत्ति के साथ ही उसकी धारणा के लिए धर्म की उत्पत्ति हुई है।
  12. धर्म विश्वनियम है ।
  13. धर्म स्वभाव है ।
  14. धर्म कर्तव्य है ।
  15. धर्म नीति है ।
  16. धर्म संप्रदाय भी है ।
  17. विभिन्न संदर्भों में धर्म के विभिन्न रूप हैं ।
  18. धर्म का अधिष्ठान अध्यात्म है ।
  19. शिक्षा धर्मानुसारी होती है और धर्म सिखाती है ।
  20. शिक्षा ज्ञानपरम्परा की वाहक है ।
  21. एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को हस्तांतरित होने से ज्ञान की परम्परा बनती है ।
  22. गुरुकुल और कुटुंब दोनों केन्द्र ज्ञानपरम्परा के निर्वहण के केन्द्र हैं ।
  23. क्रिया, संवेदन, विचार, विवेक, कर्तृत्वभोक्तृत्व, संस्कार और अनुभूति ज्ञान के ही विभिन्न स्वरूप हैं ।
  24. ज्ञानार्जन के करणों से जुड़कर ही ज्ञान विभिन्न रूप धारण करता है ।
  25. कर्मेन्द्रियों के साथ क्रिया, ज्ञानेन्द्रियों के साथ संवेदन, मन के साथ विचार, बुद्धि के साथ विवेक,अहंकार के साथ कर्तृत्वभोक्तृत्व, चित्त के साथ संस्कार एवं हृदय के साथ अनुभूति के रूप में ज्ञान व्यक्त होता है ।
  26. जिस प्रकार अव्यक्त आत्मतत्व का व्यक्त स्वरूप ज्ञानार्जन के करण हैं उसी प्रकार आत्मस्वरूप ज्ञान के ये सब व्यक्त स्वरूप हैं ।
  27. शिक्षा राष्ट्र की जीवनदृष्टि पर आधारित होती है और उस जीवनदृष्टि को पुष्ट करती है ।
  28. राष्ट्र सांस्कृतिक इकाई है। वह भूमि, जन और जीवनदर्शन मिलकर बनता है ।
  29. भारत की जीवनदृष्टि आध्यात्मिक है अतः धार्मिक शिक्षा भी अध्यात्मनिष्ठ है ।
  30. शिक्षा मनुष्य के जीवन के साथ सर्वभाव से जुड़ी हुई है ।
  31. शिक्षा आजीवन चलती है ।
  32. शिक्षा गर्भाधान से भी पूर्व से आरम्भ होकर अन्त्येष्टि तक चलती है ।
  33. शिक्षा सर्वत्र चलती है । घर, विद्यालय और समाज शिक्षा के प्रमुख केन्द्र हैं ।
  34. घर में व्यवहार की, विद्यालय में शास्त्रीय और समाज में प्रबोधनात्मक शिक्षा होती है ।
  35. घर में मातापिता, विद्यालय में शिक्षक और समाज में धर्माचार्य शिक्षा के नियोजक हैं ।
  36. शिक्षा चारों पुरुषार्थों, चारों आश्रमों, चारों वर्णों के लिए होती है ।
  37. शिक्षा व्यक्ति और समाज दोनों के लिए होती है ।
  38. शिक्षा जीवन की सभी अवस्थाओं के लिए होती है ।
  39. गर्भ, शिशु, बाल, किशोर, तरुण, युवा, प्रौढ़ और वृद्ध जीवन की विभिन्न अवस्थायें हैं ।
  40. शिक्षक और विद्यार्थी के मध्य जो विचार, भावना, जानकारी आदि का आदानप्रदान होता है वह शिक्षा है।
  41. शिक्षा देने वाला शिक्षक और शिक्षा लेने वाला विद्यार्थी है ।
  42. गुरु, आचार्य, उपाध्याय आदि शिक्षक के विभिन्न रूप हैं । शिष्य, छात्र, अंतेवासी विद्यार्थी के विभिन्न रूप हैं ।
  43. शिक्षक के कार्य को अध्यापन और विद्यार्थी के कार्य को अध्ययन कहा जाता है । दोनों मिलकर शिक्षा है ।
  44. आचार्य पूर्वरूप है, अंतेवासी उत्तररूप है, दोनों में प्रवचन से सन्धान होता है और इससे विद्या निष्पन्न होती. है ऐसा उपनिषद कहते हैं[citation needed]
  45. शिक्षक और विद्यार्थी का संबंध मानस पिता और पुत्र का होता है ।
  46. शिक्षा एक जीवन्त प्रक्रिया है, यान्त्रिक नहीं ।
  47. शिक्षक अध्यापन करता है और विद्यार्थी अध्ययन ।
  48. अध्यापन और अध्ययन एक ही क्रिया के दो पहलू हैं ।
  49. अध्ययन मूल क्रिया है और अध्यापन प्रेरक ।
  50. अध्ययन जिन करणों की सहायता से होता है उन्हें ज्ञानार्जन के करण कहते हैं ।
  51. करण दो प्रकार के होते हैं, बहि:करण और अन्त:करण ।
  52. कर्मन्द्रियाँ और ज्ञानेन्द्रियां बहि:करण हैं ।
  53. मन, बुद्धि, अहंकार और चित्त अन्तःकरण हैं ।
  54. क्रिया और संवेदन बहि:करणों के विषय हैं ।
  55. विचार, विवेक, कर्तृत्व एवं भोक्तृत्व तथा संस्कार क्रमश: मन, बुद्धि,अहंकार और चित्त के विषय हैं ।
  56. आयु की अवस्था के अनुसार ज्ञानार्जन के करण सक्रिय होते जाते हैं ।
  57. गर्भावस्‍था और शिशुअवस्था में चित्त, बालअवस्था में इंद्रियाँ और मन का भावना पक्ष, किशोर अवस्था में मन का विचार पक्ष तथा बुद्धि का निरीक्षण और परीक्षण पक्ष, तरुण अवस्था में विवेक तथा युवावस्था में अहंकार सक्रिय होता है।
  58. युवावस्था तक पहुँचने पर ज्ञानार्जन के सभी करण सक्रिय होते हैं ।
  59. सोलह वर्ष की आयु तक ज्ञानार्जन के करणों के विकास की शिक्षा तथा सोलह वर्षों के बाद ज्ञानार्जन के करणों से शिक्षा होती है ।
  60. करणों की क्षमता के अनुसार शिक्षा ग्रहण होती है ।
  61. आहार, विहार, योगाभ्यास, श्रम, सेवा, सत्संग, स्वाध्याय आदि से करणों की क्षमता बढ़ती है ।
  62. सात्त्विक,पौष्टिक और स्वादिष्ट आहार सम्यक आहार होता है ।
  63. दिनचर्या, कऋतुचर्या और जीवनचर्या विहार है ।
  64. यम नियम आदि अष्टांग योग का अभ्यास योगाभ्यास है।
  65. शरीर की शक्ति का भरपूर प्रयोग हो ऐसा कोई भी कार्य श्रम है।
  66. निःस्वार्थभाव से किसी दूसरे के लिए किया गया कोई भी कार्य सेवा है।
  67. सज्जनों का उपसेवन सत्संग है ।
  68. सद्ग्रंथों का पठन और उनके ऊपर मनन, चिन्तन स्वाध्याय है।
  69. ज्ञानार्जन के करणों का विकास करना व्यक्ति के विकास का एक आयाम है ।
  70. व्यक्ति का समष्टि और सृष्टि के साथ समायोजन उसके विकास का दूसरा आयाम है ।
  71. दोनों मिलकर समग्र विकास होता है ।
  72. अन्नमय, प्राणमय, मनोमय, विज्ञानमय और आनन्दमय आत्मा का विकास ही करणों का विकास है ।
  73. अन्नमयादि पंचात्मा ही पंचकोश हैं ।
  74. व्यक्ति का समष्टि के साथ समायोजन कुटुंब, समुदाय, राष्ट्र और विश्व ऐसे चार स्तरों पर होता है|
  75. अन्नमय आत्मा शरीर है । बल, आरोग्य, कौशल, तितिक्षा और लोच उसके विकास का स्वरूप है ।
  76. आहार, निद्रा, श्रम, काम और मनःशान्ति से उसका विकास होता है ।
  77. प्राणमय आत्मा प्राण है । एकाग्रता सन्तुलन और नियमन उसके विकास का स्वरूप है ।
  78. आहार, निद्रा, भय और मैथुन उसकी चार वृत्तियाँ हैं ।
  79. प्राणायाम और शुद्ध वायु उसके विकास के कारक तत्व हैं।
  80. मनोमय आत्मा मन है । विचार, भावना और इच्छा उसके स्वरूप हैं ।
  81. चंचलता, उत्तेजितता, ट्रंद्रात्मकता और आसक्ति उसके स्वभाव है ।
  82. एकाग्रता, शान्ति, अनासक्ति और सद्धावना उसके विकास का स्वरूप है ।
  83. योगाभ्यास, सेवा, संयम, स्वाध्याय, जप, सत्संग, सात्विक आहार मन के विकास के कारक तत्व हैं।
  84. विज्ञानमय आत्मा बुद्धि है।
  85. तेजस्विता, कुशाग्रता और विशालता बुद्धि के विशेषण हैं ।
  86. विवेक बुद्धि के विकास का स्वरूप है ।
  87. निरीक्षण, परीक्षण, तर्क, अनुमान, विश्लेषण, संस्लेषण, बुद्धि के साधन हैं ।
  88. अहंकार बुद्धि का एक और साथीदार है ।
  89. कर्तृत्व, भोक्तृत्व, ज्ञातृत्व अहंकार के लक्षण हैं ।
  90. आत्मनिष्ठ बुद्धि और अहंकार सद्बुद्धि और दायित्वबोध में परिणत होते हैं ।
  91. आनंदमय आत्मा चित्त है । संस्कार ग्रहण करना उसका कार्य है ।
  92. जन्मजान्मांतर, अनुवंश, संस्कृति और सन्निवेश के संस्कार होते हैं ।
  93. चित्तशुद्धि करना चित्त के विकास का स्वरूप है ।
  94. सर्व प्रकार के संस्कारों का क्षय करना चित्तशुद्धि है ।
  95. आहारशुद्धि और समाधि से चित्त शुद्ध होता है ।
  96. शुद्ध चित्त में आत्मतत्व प्रतिबिम्बित होता है ।
  97. शुद्ध चित्त में सहजता, प्रेम, सौंदर्यबोध, सृजनशीलता, आनंद का निवास है ।
  98. चित्त की शुद्धि के अनुपात में ये गुण प्रकट होते हैं ।
  99. अन्न, प्राण, मन, विज्ञान और आनंदमय के परे आत्मतत्व है ।
  100. उसका ही स्वरूप हृदय है । अनुभूति उसका विषय है।
  101. आत्मतत्व को आत्मतत्व की अनुभूति आत्मतत्वरूपी हृदय में होती है ।
  102. शिक्षा का लक्ष्य यही अनुभूति है ।
  103. एकात्मा की अनुभूति होने पर सर्वात्मा की अनुभूति होती है ।
  104. एकात्मा की अनुभूति अहम ब्रह्मास्मि है, सर्वात्मा की सर्वं खल्विदम ब्रह्म ।
  105. प्राणी, वनस्पति और पंचमहाभूत सृष्टि है ।
  106. सृष्टि के प्रति एकात्मता, कृतज्ञता, दोहन और रक्षण, व्यक्ति के सृष्टि के साथ समायोजन के चरण हैं ।
  107. ये उत्तरोत्तर श्रेष्ठ हैं ।
  108. शिक्षा समाज के लिये होती है तब वह समाज को श्रेष्ठ बनाती है ।
  109. समृद्ध और सुसंस्कृत समाज श्रेष्ठ समाज है ।
  110. संस्कृति के बिना समृद्धि आसुरी होती है और समृद्धि के बिना संस्कृति की रक्षा नहीं हो सकती है ।
  111. श्रेष्ठ समाज में व्यक्ति, समष्टि और सृष्टि के गौरव, सम्मान और स्वतन्त्रता की रक्षा होती है ।
  112. शिक्षक शिक्षाक्षेत्र का अधिष्ठाता है ।
  113. शिक्षा पर आए सारे संकटों को दूर करने का दायित्व शिक्षक का होता है ।
  114. शिक्षक की दुर्बलता से शिक्षा पर संकट आते हैं ।
  115. परराष्ट्र की जीवनदृष्टि का आक्रमण और सत्ता तथा धन के ट्वारा शिक्षा की स्वायत्तता का हरण शिक्षा पर आए संकट हैं ।
  116. राष्ट्रनिष्ठा, ज्ञाननिष्ठा और विद्यार्थिनिष्ठा से शिक्षक इन संकटों पर विजय प्राप्त कर सकता है ।
  117. राष्ट्र के जीवनदर्शन को जानना, मानना और उसके अनुसार व्यवहार करना राष्ट्रनिष्ठा है ।
  118. ज्ञान की पवित्रता, श्रेष्ठता और गुरुता की रक्षा करना ज्ञाननिष्ठा है ।
  119. विद्यार्थी को जानना, उसके कल्याण हेतु प्रयास करना और उसे अपने से सवाया बनाना विद्यार्थीनिष्ठा है ।
  120. आचार्यत्व शिक्षक का गुणलक्षण है ।
  121. अपने आचरण से प्रेरित कर विद्यार्थी का जीवन बनाता है वह आचार्य है ।
  122. आचार्य का आचरण शास्त्रनिष्ठ होता है ।
  123. विद्यार्थी भी ज्ञाननिष्ठ, राष्ट्रनिष्ठ और आचार्यनिष्ठ होता है।
  124. आचार्य की सेवा, अनुशासन, जिज्ञासा और विनय विद्यार्थी के गुणलक्षण हैं ।
  125. अधीति, बोध, अभ्यास, प्रयोग और प्रसार अध्ययन की पंचपदी है।
  126. कर्मन्द्रियों और ज्ञानेन्द्रियों से विषय को ग्रहण करना अधीति है।
  127. मन और बुद्धि के द्वारा अधीत विषय को ग्रहण करना बोध है ।
  128. जिसका बोध हुआ है उसे पुन: पुन: करना अभ्यास है।
  129. अभ्यास से बोध परिपक्क होता है ।
  130. परिपक्क बोध के अनुसार आचरण करना प्रयोग है ।
  131. आचरण से विषय व्यक्तित्व का अभिन्न अंग बनता है।
  132. स्वाध्याय और प्रवचन प्रसार के दो अंग हैं ।
  133. नित्य अध्ययन से विषय को परिष्कृत और समृद्ध करते रहना स्वाध्याय है ।
  134. अध्यापन और समाज के लिये ज्ञान का विनियोग ऐसे प्रवचन के दो आयाम हैं ।
  135. अध्यापन में विद्यार्थी भी साथ में जुड़ता है । तब विद्यार्थी का वह अधीति पद है ।
  136. अधीति से प्रसार और प्रसार में फिर अधीति ऐसे ज्ञान की पीढ़ी दर पीढ़ी परम्परा बनती है और ज्ञानप्रवाह निरन्तर बहता है ।
  137. ज्ञान की समृद्धि की रक्षा करने हेतु श्रेष्ठतम विद्यार्थी को शिक्षक ने शिक्षक बनने की प्रेरणा देनी चाहिए और उसे अपने से सवाया बनाना चाहिए ।
  138. शिक्षक बनना उत्तम विद्यार्थी का भी लक्ष्य होना अपेक्षित है ।
  139. शिक्षक और विद्यार्थी मिलकर जहाँ अध्ययन करते हैं, वह स्थान विद्यालय है ।
  140. जब शिक्षक और विद्यार्थी स्वेच्छा, स्वतन्त्रता और स्वदायित्व से विद्यालय चलाते हैं तब शिक्षा स्वायत्त होती है ।
  141. शिक्षा की स्वायत्तता बनाये रखने का प्रमुख दायित्व शिक्षक का है, विद्यार्थी उसका सहभागी है और राज्य तथा समाज उसके सहयोगी हैं ।
  142. स्वायत्त शिक्षा ही राज्य और समाज का मार्गदर्शन करने में समर्थ होती है ।
  143. जो राज्य और समाज शिक्षा को स्वायत्त नहीं रहने देते उस राज्य और समाज की दुर्गति होती है ।
  144. जो शिक्षक स्वायत्तता का दायित्व नहीं लेता उस शिक्षक की राज्य और समाज से भी अधिक दुर्गति होती है ।
  145. राष्ट्र और विद्यार्थी दोनों को ध्यान में रखकर जो पढ़ाया जाता है वह पाठ्यक्रम होता है ।
  146. विद्यार्थी की अवस्था, रुचि, क्षमता और आवश्यकता के अनुसार जो भी पढ़ाना शिक्षक द्वारा निश्चित किया जाता है वह विद्यार्थी सापेक्ष पाठ्यक्रम होता है ।
  147. राष्ट्र की स्थिति और आवश्यकता को ध्यान में रखकर जो पढ़ाना निश्चित होता है वह राष्ट्रसापेक्ष पाठ्यक्रम होता है।
  148. विद्यार्थीसापेक्ष पाठ्यक्रम राष्ट्र के अविरोधी होना चाहिए क्योंकि विद्यार्थी भी राष्ट्र का अंग ही है ।
  149. सर्व प्रकार के शैक्षिक प्रयासों हेतु राष्ट्र सर्वोपरि है ।
  150. भारत की जीवनदृष्टि विश्वात्मक है अतः राष्ट्रीय होकर शिक्षा विश्व का कल्याण साधने में समर्थ होती है ।
  151. सर्वकल्याणकारी शिक्षा राष्ट्र को चिरंजीवी बनाती है । भारत ऐसा ही राष्ट्र है ।

References

  1. धार्मिक शिक्षा : संकल्पना एवं स्वरूप (धार्मिक शिक्षा ग्रन्थमाला १) - अध्याय २, प्रकाशक: पुनरुत्थान प्रकाशन सेवा ट्रस्ट, लेखन एवं संपादन: श्रीमती इंदुमती काटदरे