शिक्षा विभाग संरचना पद

From Dharmawiki
Revision as of 17:48, 23 November 2019 by A Rajaraman (talk | contribs)
Jump to navigation Jump to search
ToBeEdited.png
This article needs editing.

Add and improvise the content from reliable sources.

माननीय शिक्षा सचिव

राज्य की प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा संस्थाओं के अनुरूप शासन की नीतियाँ तैयार करना । नियम व कसौटियों के अनुसार शासकीय नीतियों को कार्यान्वित करना । मुख्यालय, मंत्रालय ।

माननीय शिक्षा आयुक्त

विद्यालय शिक्षा मंत्रालय और राज्य के प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा संस्चनाओं के घटकों में समन्वय की भूमिका, शासकीय नीतियों को सही ढंग से कार्यान्वित करना ।

शिक्षा निदेशक (प्राथमिक)

राज्य में प्राथमिक शिक्षा का सार्वत्रिकीिकरण करना, १ से १४ वर्ष की आयु - वर्ग के १००% लाभार्थियों को पंजीकृत करना, १००% उपस्थिति बनाये रखना और उच्च कोटि की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना । इन उद्देश्यों की पूर्ति करने के लिए नीति निर्धारण करना और उन्हें कार्यान्वित करना |

शिक्षा निदेशक (माध्यमिक)

राज्य की माध्यमिक शिक्षा का सार्वत्रिकीरण करना, ११ से १६ वर्ष की आयु-वर्ग के १००% लाभार्थियों को पंजीकृत करना, १००% उपस्थिति बनाये रखना तथा उच्च कोटि की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना । इन उद्देश्यों की पूर्ति करने के लिए नीति निर्धारण करना और उन्हें कार्यान्वित करना |

शिक्षा निदेशक (प्रौढ तथा अल्पसंख्यक )

साक्षर भारत योजना को कार्यान्वित करना । निरक्षर रह गये प्रौढ व्यक्तियों की शिक्षा के लिए विविध उपक्रमों का आयोजन करना, वंचित घटक के अल्पसंख्यक समाज के विद्यार्थियों को शिक्षा के मुख्य प्रवाह में लाना और उनकी शिक्षा को जारी रखने के लिए विविध प्रोत्साहन परक योजनाओं को कार्यान्वित करना |

शिक्षा निदेशक (अध्यक्ष, राज्य मंडल)

राज्य की माध्यमिक (कक्षा १० वीं) और उच्च माध्यमिक (कक्षा १२ वीं) की परीक्षाओं का नियोजन और आयोजन करना । कक्षा १०वीं और कक्षा श्श्वीं की परीक्षाओं की गुणात्मक वृद्धि के लिए विविध विषयों के शिक्षकों के प्रशिक्षण और उद्बोधन सत्र लेना ।

शिक्षा निदेशक (अध्यक्ष, परीक्षा परिषद)

राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए विभागीय परीक्षाओं का नियोजन और आयोजन करना । विविध छात्रवृत्ति परीक्षाओं का नियोजन और आयोजन करना । शिक्षक पात्रता परीक्षाओं का नियोजन और आयोजन करना । विविध व्यवसायी पाठ्यक्रमों को कार्यान्वित करना व

(D Ted, Typing, CET, TET)

शिक्षा निदेशक (पाठ्यपुस्तक मंडल)

राज्य पाठ्यक्रम अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्‌ द्वारा निश्चित किये गये पाठ्यक्रमों के लिए पाठ्यपुस्तकों के अन्य संदर्भ पुस्तकों की निर्मिति करना और छपाई करना ।

शिक्षा निदेशक (टीवी चैनल)

राज्यों के प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग में, उच्च कोटी की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए संचालित किये जाने वाले विविध नवीनतापूर्ण उपक्रमों को विविध दृश्य व श्राव्य माध्यमों से राज्य भर में प्रसारित करना तथा शिक्षा में गुणवत्ता वृद्धि को प्रोत्साहन देना ।

शिक्षा निदेशक (काउन्सिल फॉर एज्युकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग)

राज्य की प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग की गुणवत्ता वृद्धि के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रशिक्षण का नियोजन और आयोजन करना । शिक्षा विभाग के विभिन्न घटकों का अनुसंधान के लिए मार्गदर्शन करना और उनका प्रचार व प्रसार करना ।