बन्दर की दुकान

From Dharmawiki
Revision as of 17:42, 29 October 2020 by Sunilv (talk | contribs) (लेख संपादित किया)
Jump to navigation Jump to search

एक दिन एक बन्दर ने एक दुकान खोली | थोड़े समय बाद वहा एक बिल्ली बन्दर के दुकान पर आई और बोली मुझे एक चूहा चाहिए ,उसका मूल्य बताइए ? बन्दर बोला पांच सौ  चूहे का मूल्य है | तो बिल्ली बोली एक चूहा दे दो | जैसे ही बन्दर ने चूहे को बिल्ली के थैले में डाला वैसे ही चूहा निकल कर भागने लगा | बिल्ली उसका पीछा  करते हुए वहा से चली गई |

थोड़े समय के बाद वहा एक भालू आया और बन्दर से कहा मुझे एक डिब्बा शहद चाहिए | बन्दर ने कहा पहले मूल्य चुकाओ उसके बाद शहद दूंगा | भालू ने शहद का मूल्य चुकाया और मैदान में बैठकर शहद खाने लगा |

वहा से एक लोमड़ी जा रही थी तो उसने बन्दर की दुकान देखी | तो उसने बन्दर से कहा की मुझे एक डिब्बा मांस दे दो | तो बन्दर ने कहा पहले मूल्य चुकाओ | तो लोमड़ी बोली हाँ रुको मई देती हूँ | जैसे ही लोमड़ी ने अपने जेब में हाथ डाला तो उसे मालूम पड़ा की उसकी जेब फटी है |

तो यह सब लोमड़ी ने बन्दर को बताया तो बन्दर ने क्रोध से कहा की अभी मेरी दुकान को बंद करने का समय हो गया है |