देशभक्तो विपिनचन्द्रपालः - महापुरुषकीर्तन श्रंखला

From Dharmawiki
Revision as of 03:40, 6 June 2020 by Adiagr (talk | contribs) (लेख सम्पादित किया)
Jump to navigation Jump to search

देशभक्तो विपिनचन्द्रपालः

(1858-1932 ई.)

विविनचन्द्रपालो महान्‌ देशभक्तः, स्वदेशीयवस्तूपयोगोपदेष्टा।

स्ववाचोग्रया कम्पयन्‌ देशशत्रून्‌, न विस्मर्तुमर्हः कदाचित्सुवाग्मी॥।114॥

स्वदेशी वस्तुओं के ही उपयोग का सदा उपदेश देने वाले श्री

विपिनचन्द्रपाल महान्‌ देशभक्त थे जो अपनी उग्र वाणी से देश के

शत्रुओं को कपा देते थे। वे अत्यन्त प्रभावशाली उत्तम वक्ता कभी

भुलाने योग्य नहीं।

बाललालपालनाम्नी देशनायकत्रयी।

भारते स्वराष्ट्रनौका-कर्णधारतामगात्‌।।151।

बाल( श्री बाल गंगाधर तिलक)लाल(लाला लाजपतराय) और पाल

(श्री विपिनचन्द्रपाल)ये तीन देश के नेता, भारत की नौका के कर्णधार थे।

103

यातना अनेकरूपाः सा प्रसेहेऽहर्निशम्‌

किन्तु राष्ट्रियध्वजाया गौरवं ह्यरक्षयत्‌।।16॥

इन तीनों ने अनेक प्रकार के कष्टों को दिन रात सहन किया किन्तु

राष्ट्रिय ध्वजा के गौरव की सदा रक्षा की।

सादरं वयं स्मरामोऽतस्त्रमूर्ति स्वर्गताम्‌।

यत्प्रतापाद्‌ राष्ट्रवादो भारते प्रसृतिं गतः।।17॥

इसलिये दिवंगत इस त्रिमूर्ति को हम सादर सहित स्मरण करते हैं

जिसके प्रताप से भारत में राष्ट्रीयता प्रसार को प्राप्त हुई।

References