Punsavan ( पुंसवन )
शोक रक्तिविमोक्षं च साहसं कुक्कुटासनम् ।
व्यावायंच दिवास्वापं रात्री जागरणं त्यजेत् ।।
अतिरूक्षंतु नाश्नीयात् अत्यत्यम्लम् अतिभोजनम् ।
अत्युष्णम् अतिशीतं च गुर्वाहार विवर्जयेत् ।।
गर्भ रक्षा सदा कार्या नित्यं शौच निषेवणात् ।
प्रशस्त्र मन्त्र लिखनाच्छस्त साल्यानुलेपनात् ।।
गर्भधारण की पुष्टि के बाद पुंसवन संस्कार किया जाता है। इस संस्कार का उद्देश्य गर्भवती मां को एक रूपवान और तेजवान संतान पैदा करने की आंतरिक प्रेरणा प्रदान हो यह करना है। गर्भावस्था के बाद मां की भूमिका अहम है। पति और अन्य परिवार एक सामाजिक भूमिका निभाते हैं , परंतु वास्तव में भ्रूण की रक्षा और पोषण माँ को हि करना होता है। अपने अपने तरीके से पारिवारिक भूमिकाएँ महत्वपूर्ण हैं। सभी एक साथ मिलकर माँ का शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखना है।
प्राचीन रूप
' पुंसवन ' संस्कार का शाब्दिक अर्थ और व्याख्या शुद्धरूप से शास्त्र है , वह ऐसे बच्चे अर्थात पुंसा अर्थात पुरुषत्व प्राप्ति करने का संस्कार! और उसके के लिए कार्य ! पूर्व कल में, पुरुष शिकार करते थे , युद्ध करते थे , संरक्षण और भरणपोषण जैसी महत्वपूर्ण भूमिका को पूर्ण करते थे ।उसके बाद का बदलते समय में पुरुष तर्पण और श्राद्धादि कर्म करने लगे उसके कारण पुत्र प्राप्ति समाज का विशेष महत्व होता जा रहा था। गर्भधारण के बाद शुभ संकल्प से सुयोग संतान प्राप्ति से पुत्रप्राप्ति जुड़ने लगी ।इसलिए पूजा और प्रार्थना आदि कर्मकांडो का विकास हुआ। दवाइयों और मंत्रोंका भी प्रयोग इसी कारण से प्रारंभ हुआ। पुंसवन संस्कार गर्भाधान के बाद दूसरे या तीसरे महीने में किया जाता है। गर्भवती माता को स्नान कर सुन्दर आभूषण तथा नये वस्त्र धारण कर संस्कार के लिए तैयार होना चाहिए | सुश्रुत ने पुत्रप्राप्ती के लिए सुलक्षणा , वटवृक्ष , सहदेवी या विश्वदेवी वृक्ष की जड़ों को पिसकर इसके रस की तीन या चार बूंदें नाक में डालने की सलाह दी जाती है। गर्भवती महिलाओं को जूस नहीं थूकना इसका ध्यान रखने को कहा। ताकि जूस का असर हो।
वर्तमान रूप
पुंसवन संस्कार में पुंसा शब्द का अर्थ है पुमान अर्थात पुरुषार्थ है ।याह एक गुणवाचक शब्द है । पुरुषत्व शब्द से धैर्य , वीरता , शक्ति , विद्वता , धर्मपरायणता , मानवता आदि के गुण का प्रत्यय होता है । यह सद्गुण पुरुष के साथ-साथ स्त्री में भी होना चाहिए | इस भाव संस्कार मी निहित है । पुरुषत्व शब्द का विलोम शब्द ' नपुंसक ' है, जिसका अर्थ है ऐसा व्यक्ति जिसमें उपरोक्त गुणों का अभाव हो । क्षमा , धैर्य , वीरता , विद्वता , धर्मपरायणता आदि पुरुषों और महिलाओं दोनों में समान रूप से हो सकता हैं। आजकल तो पराक्रम , विध्याभ्यास , धनार्जन आदि क्षेत्रो में समानता पाई जाती है। अत: पुंसवन संस्कार का अर्थ ऐसा किया जाना चाहिए कि एक गर्भवती महिला को एक पौरुषयुक्त बेटे या बेटी को जन्म देना चाहिए। उसके लिए ईश्वर से प्रार्थना की जाती है कि संतान बुद्धिमान , वीर , धैर्यवान , धर्मपरायण , स्वस्थ और सुंदर हो ।