लालच का फल
बहुत पुरानी बात है एक गाँव में दो भाई एक साथ रहते थे | बड़ा भाई बहुत चालक था परन्तु छोटा भाई बहुत ही सीधा था | एक दिन दोनों भाइयो की शादी हो गई | बड़े भाई ने एक धनी खानदान की स्त्री से शादी की और छोटे भाई ने एक गरीब स्त्री से शादी की |
एक दिन भाड़े भाई ने छोटे भाई से कहा की ,"अब मै अपनी पत्नी के आलीशान घर में जा रहा हूँ ,तुम मुझसे मदत मांगने मत आना | यह सुन कर छोटा भाई चिंतित हो गया की अब हम अपना घर किस चलाएगे | तो उसकी पत्नी कहा की ,"चिंता मत करे हम अपने घर के पास खेती करंगे और अपना घर चलाएगे |" तो उसके पति ने कहा की ,"यह उक्ति ठीक है |"उन बोनो ने मिल कर खेती की और अपना घर खेती पर चलने लगा |
एक डी उन दोनों के घर पे एक छोटी पक्षी आई ,वह पक्षी बहुत सुंदर थी | उस पक्षी के पैर पर चोट लगी थी | ओ छोटी भाई की पत्नी ने कहा की मै इस पक्षी को दवाई लगाती हूँ |