तेनाली रामा जी - कौओं की संख्या
विजयनगर के महाराज कृष्णदेवराय जी तेनालीरामा से घुमाकर तोड़ मोड़कर प्रश्न पूछते रहते थे । महाराज को तेनालीरामा से प्रश्नोत्तर में बड़ा आनंद आता था। तेनालीरामा भी उत्तर देने में पीछे नहीं हटते थे। महाराज के प्रत्येक प्रश्न का उत्तर इस प्रकार देते थे की महाराज उसके आगे कोई प्रश्न ही ना पूछ पाते थे ।
एक बार महाराज ने तेनालीरामा से एक प्रश्न पूछा " तेनालीरामा जी आप बता सकते है की हमारे राज्य में कितने कौए हैं ? तेनालीरामा ने उत्तर दिया कि " जी महाराज मै अवश्य आपके इस प्रश्न का उत्तर दे सकता हूँ कि हमारे राज्य में कितने कौए हैं । महाराज ने कहा " तेनालीरामा इस प्रश्न का उत्तर सटीक देना होगा इधर उधर की संख्या नहीं मान्य होगी। उत्तर ना दे पाए तो दण्ड भुगतना होगा | तेनालीरामा ने कहा जी मै सहमत हूँ ,मुझे दो दिन का समय दीजिये |
समय पूर्ण होने के बाद जब महाराज दरबार मे बैठे थे तब महाराज के चाटूकारो ने तेनालीरामा से पूछे गए प्रश्न का स्मरण करवाया | महाराज ने तेनालीरामा से पूछा मैंने जो आप से प्रश्न पूछा था उसका उत्तर देने के लिए तैयार हो | तेनालीरामा ने कहा जी महाराज मेरे पास उन प्रश्नों का उत्तर तैयार है |हमारे राज्य मे कुल दो लाख चौवालीस हजार तिन सौ चौतीस कौए है |सभी दरवारी एवं महाराज तेनालीरामा को एक टक देखने लगे |महाराज ने तेनाली रामा से कहा मै अपने मंत्री गन से परिक्षण करवाऊंगा अगर उत्त्तर गलत रहा तो इसका परिणाम आप को भुगतना पड़ेगा|
तेनालीरामा ने कहा महाराज मैंने पूरा निरिक्षण करके ही उत्तर दिया |अगर कौओ की संख्या में कुछ कमी होगी तो कुछ कौए अपने रिश्तेदारों के घर गये होंगे |यदि संख्या अधिक होगी तो कुछ कौए अपने रिश्तेदारों से मिलने विजयनगर आये होंगे ||तेनालीराम की हास्य पद बाते सुनकर हसने लगे और महाराज कृष्णदेवराय ने तेनालीरामा की बुद्धि कौसलता की प्रशंसा की |