ज्ञानार्जन के करण, उपकरण और ज्ञानार्जन प्रक्रिया
ज्ञानार्जन और करणों का परस्पर संबंध
WAS का अर्थ है ज्ञान का अर्जन । ज्ञान का
अर्जन करने का अर्थ है ज्ञान प्राप्त करना । हम जब कहते
हैं कि हम पढ़ते हैं तब हम ज्ञान प्राप्त कर रहे होते हैं ।
ज्ञान प्राप्त करने के लिए हमने बहुत सारी व्यवस्था की है,
बहुत सारे साधन जुटाये हैं । ज्ञान प्राप्त करने के लिए हम
पुस्तकों का और लेखन सामग्री का उपयोग करते हैं । अब
तो पुस्तक और लेखन सामग्री का व्याप बहुत बढ़ गया
है । टीवी, फिल्म, टैब, संगणक, अंतर्जाल, चित्र, चार्ट,
नक्शे आदि विविध प्रकार की सामग्री का अम्बार आज
उपलब्ध है । छात्र इन सबका उपयोग कर सर्के ऐसी नई
नई पाठन पठन पद्धतियों का भी आविष्कार होता है जिन्हें
नवाचार कहा जाता है । इन सबका प्रयोग कर सकें ऐसी
नई नई सुविधायें भी निर्माण की जा रही हैं। इन
सुविधाओं और सामाग्री के कारण पढ़ने पढ़ाने का खर्च
बहुत बढ़ गया है और बाजार विकसित हो गया है ।
परन्तु बाजार के बढ़ने से, खर्च बढ़ने से, सुविधाओं
और सामग्री के बढ़ने से ज्ञानार्जन बहुत अच्छा हो गया है
ऐसी स्थिति नहीं है। कदाचित इन सबके बढ़ने का
परिणाम विपरीत ही हुआ है ।
इसका एक स्वाभाविक कारण है । शिक्षा इन सब
बातों से नहीं होती । ये सब शिक्षा प्राप्त करने के उपकरण
हैं, करण नहीं । उपकरण और करण में अन्तर है।
उपकरण का अर्थ ही है गौण साधन । करण ही मुख्य
साधन है । उदाहरण के लिये आँख देखने का मुख्य साधन
है जबकि चश्मा गौण साधन । वृद्धों के लिये पैर चलने
हेतु मुख्य साधन है परन्तु लकड़ी गौण साधन है । लिखने
श्श्१
के लिये हाथ मुख्य साधन है और लेखनी सहायक
साधन । देखना आँखों से ही होता है, चश्मे से नहीं,
चलना पैरों से ही होता है, लकड़ी से नहीं । शिक्षा करणों
से होती है, उपकरणों से नहीं । करणों की चिन्ता न करते
हुए उपकरणों की ही चिन्ता अधिक करने के कारण
वर्तमान में ज्ञानार्जन का कार्य ठीक प्रकार से नहीं हो रहा
है।
करण कौन कौन से हैं
यदि करणों की चिन्ता करना अधिक महत्त्वपूर्ण है
तो करण क्या है यह जानना होगा । भगवान ने हमें बनाया
और हमारी बुद्धि में जिज्ञासा भी स्थापित की । जिज्ञासा
का अर्थ ही है जानने की इच्छा । हमारे अंदर जानने की
स्वाभाविक इच्छा होती है इसिलिए हम ज्ञानार्जन हेतु प्रवृत्त
होते हैं । जिन्होंने हमें ज्ञानार्जन की इच्छा दी है उन्होंने ही
ज्ञानार्जन के करण अर्थात साधन भी दीये हैं । अर्थात
मनुष्य को ज्ञानार्जन के करण जन्माजात प्राप्त हुए हैं, वे
कहीं बाहर से नहीं लाने पड़ते । उन्हें प्राप्त करने हेतु पैसा
खर्च नहीं करना पड़ता क्योंकि वे बाजार में उपलब्ध नहीं
होते हैं । भौतिक पदार्थों की तरह वे कारखाने में बनाये
नहीं जाते हैं । वे हमारे व्यक्तित्व के साथ ही जुड़े हुए हैं ।
ज्ञानार्जन के करण दो प्रकार के होते हैं ।
एक है बहि:करण और दूसरे हैं अन्तःकरण ।
बहि:करण दो प्रकार के होते हैं । एक हैं कर्मन्ट्रियाँ
और दूसरे हैं ज्ञानेंद्रियाँ ।
कर्मन्द्रियाँ पाँच हैं । वे हैं हाथ, पैर, वाणी, पायु
और उपस्थ । ज्ञानेंद्रियाँ भी पाँच हैं । वे हैं आँख, कान,
नाक, जीभ और त्वचा ।
............. page-128 .............
भारतीय शिक्षा : संकल्पना एवं स्वरूप
इनके काम भी हम जानते हैं । समझती है, जानती है और विवेक करती है । अहंकार
हाथ काम करते हैं। वे वस्तुओं को पकड़ते हैं, कर्तापन और भोकक््तापन का अनुभव करता है और चित्त
उठाते हैं, दबाते हैं, फेंकते हैं, खींचते हैं, धकेलते हैं, संस्कार ग्रहण करता है । इच्छा, भावना, विचार, विवेक,
seid हैं, लिखते हैं, चित्र बनाते हैं, विविध प्रकार की. कर्ता और भोक्ताभाव और संस्कार के रूप में अन्तः:करण
कारीगरी के काम करते हैं। निर्माण करने की अद्भुत. ज्ञानार्जन का कार्य करता है ।
कुशलता हाथ में होती है । पैर शरीर का भार उठाते हैं, 5
शरीर को खड़ा रखते हैं, शरीर का सन्तुलन बनाए रखते करण कार्य कैसे करते
हैं, चलते हैं, दौड़ते हैं, नृत्य करते हैं, कूदते हैं, छलांग कर्मन्द्रियाँ क्रिया करती हैं और क्रिया के रूप में
लगाते हैं, ठोकर मारते हैं, लात मारते हैं। शरीर को... ज्ञानार्जन करती हैं । ज्ञानेंद्रियाँ संवेदनों को ग्रहण करती हैं
विविध प्रकार से गतिमान रखने का काम पैर करते हैं । .. और संवेदनों के रूप में ज्ञानार्जन करती हैं । मन इच्छा के
सर्व प्रकार की गति पैरों के ही अधीन है । वाणी आवाज. . रूप में कर्मन्द्रियों और ज्ञानेन्द्रियों को क्रिया करने और
निकालती है, बोलती है, गाती है । विभिन्न प्रकार के... संबेदनों को ग्रहण करने हेतु प्रेरित करता है । मन उन दोनों
ध्वनि वाणी नामक कर्मेन्द्रिय करती है । पायु जननेन्द्रिय है... का स्वामी है इसलिए मन की प्रेरणा के बिना कर्मेन्द्रियाँ
और अपने ही जैसे जीव को जन्म देने का काम करती... और ज्ञानेंद्रियाँ अपना अपना कार्य करने हेतु प्रवृत्त ही नहीं
है । उपस्थ मलविसर्जन का काम करती है | होती हैं । मन इच्छा के रूप में विषय को ग्रहण करता है ।
इन पाँच कर्मेन्ट्रियों में प्रथम तीन अर्थात हाथ, पैर... भावना के रूप में विषय को पसन्द नापसन्द करता है।
और वाणी ज्ञानार्जन के प्रत्यक्ष कार्य में जुड़ी हुई हैं । विचार के रूप में विषय को सूक्ष्म रूप में ग्रहण करता है ।
ज्ञानेंद्रियाँ संवेदनों का अनुभव करती हैं। आँख. बुद्धि विषयों को सूक्ष्म रूप में ग्रहण करने के बाद अपने
देखने का, कान सुनने का, जीभ चखने का, नाक सूंघने अनेक साधनों का प्रयोग कर विषय को यथार्थ रूप में
का और त्वचा स्पर्श करने का काम करते हैं । इनका... ग्रहण करती है। बुद्धि के जानने को विवेक कहते हैं ।
महत्त्व बहुत अधिक है क्योंकि ज्ञानेन्द्रियों के माध्यम से ही अहंकार जानने के साथ कर्ता रूप में और भोक्ता रूप में
हम बाहर के अर्थात अपने आसपास के जगत के सम्पर्क... ग्रहण करता है । चित्त विषयों को संस्कार रूप में ग्रहण
में आते हैं और उससे जुडते हैं । ज्ञानेंद्रियाँ निरीक्षण और. करता है ।
परीक्षण का काम करती हैं । इनके बिना जगत में हमारा
व्यवहार ही नहीं हो सकता । ज्ञानार्जन के ये प्रथम साधन
हैं। सभी करण समवेत रूप में ज्ञान ग्रहण करते हैं ।
दूसरे हैं अन्तःकरण । ये चार हैं । ये हैं मन, बुद्धि, कोई एक भी करण यदि ठीक रूप में ज्ञानार्जन के कार्य में
अहंकार और चित्त । सामान्य रूप से हम इनसे परिचित... संलम नहीं हुआ है तो ज्ञानार्जन ठीक से नहीं होता |
होते हैं परन्तु ये ज्ञानार्जन के साधन हैं ऐसी कल्पना हम... इसलिए सभी करणों का कार्य एकदूसरे से संलम होकर
करते नहीं हैं । कैसे होता है इसे समझना जरूरी है ।
मन विचार करता है, इच्छा करता है और भावों का कर्मन्द्रियाँ क्रिया करती हैं। क्रिया संवेदनों में
अनुभव करता है। कोई कोई इन तीनों को एक ही... रूंपांतरित होती हैं । थोड़ा विचार करने पर ध्यान में आता
इच्छाशक्ति के रूप बताते हैं परन्तु प्रत्यक्ष कार्य में इन... है कि हाथ, पैर, वाणी कि क्रिया ज्ञानेन्द्रियों के संवेदनों के
तीनों में कुछ अन्तर है यह हमारा अनुभव है। बुद्धि .. बिना व्यवहार में सम्भव नहीं होती हैं । उदाहरण के लिये
ज्ञानार्जन प्रक्रिया
श्श्२
............. page-129 .............
पर्व ३ : शिक्षा का मनोविज्ञान
कान से सुने बिना वाणी से बोला नहीं जाता है । वाणी
श्रवणेन्द्रिय का ही अनुसरण करती है । हाथ के साथ
स्पर्शंट्रिय जुड़ी हुई है । स्पर्श के बिना हाथ का काम होता
ही नहीं है । अर्थात संवेदन का क्रिया में और क्रिया का
संवेदन में रूपांतर होता है । कर्मेन्ट्रियों कि क्रिया और
ज्ञानेन्द्रियों का संवेदन विचारों में रूपांतरित होकर मन ग्रहण
करता है । मन विषय को भौतिक स्वरूप में ग्रहण नहीं कर
सकता । अत: क्रिया और संवेदनों का रूपान्तरण विचारों
में होना ही होता है। मन पदार्थ को विचार के रूप में
ग्रहण कर अपने विभिन्न भावों के रंगों में रंगता है । मन में
यदि आसक्ति है तो उसके और ट्रेष है तो उसके रंग में
रंगता है। आसक्ति है तो वस्तु उसे पसन्द होती है और
वह सुख का अनुभव करता है। ट्रेष है तो पदार्थ उसे
नापसन्द होता है और वह दुःख का अनुभव करता है ।
इससे विषय या पदार्थ का भौतिक स्वरूप बदल जाता है ।
वह इंट्रियों के अनुरूप नहीं अपितु मन के अनुरूप हो
जाता है । ऐसे रागट्रेष, सुखदुःख और अच्छेबूरे के रूप में
पदार्थ के विचार तरंग बुद्धि के समक्ष प्रस्तुत होते हैं।
बुद्धि मन के द्वारा प्रस्तुत हुए विचार तरंगों पर अपने
साधनों से अनेक प्रकार कि प्रक्रिया करती है । बुद्धि के
साधन हैं निरीक्षण, परीक्षण, तर्क, अनुमान, संश्लेषण,
विश्लेषण, साम्यभेदू और तुलना | इनमें प्रथम दो अर्थात
निरीक्षण और परीक्षण के लिये वह ज्ञानेन्द्रियों का सहयोग
लेती है । हम आँख से निरीक्षण करते हैं और शेष इंट्रियों
से परीक्षण करते हैं । शेष सब बुद्धि की ही शक्ति पर
निर्भर करते हैं । तर्क का अर्थ है किसी भी घटना का
कार्यकारण भाव जानना । व्यवहारजगत में सभी घटनायें
कार्यकारण संबन्ध से जुड़ी हुई ही रहती हैं । उदाहरण के
लिये पानी गिरता है तभी भूमि गीली होती है, उसके बिना
नहीं । मनुष्य क्रोध, भय, हर्ष आदि भावों के अनुभव को
व्यक्त करने के लिये ही चिछ्ठाता है । आनंद का अनुभव
करता है और नाचता है । भूख लगती है तब खाता है ।
अर्थात किसी भी कार्य के लिये कारण रहता ही है । कार्य
कारण का परिणाम है और कारण कार्य का स्रोत है । इस
$83
कार्यकारण संबन्ध को जानना बुद्धि का
काम है । अनुमान करना तर्क का ही दूसरा प्रकार है ।
अभ्यास से बुद्धि अनुमान करती है । किसी भी घटना या
स्थिति के सभी अंगों को समग्रता में जानना संश्लेषण है
जबकि सभी आयामों को अलग अलग स्वतंत्र रूप से
जानना विश्लेषण है । दो पदार्थों के रूप, रंग, गंध आदि
तथा कारण और परिणाम की तुलना कर साम्य और भेद
जानना भी बुद्धि का ही काम है । इन सबके आधार पर
घटना, व्यवहार, व्यक्ति, स्थिति, व्यवस्था आदि का
यथार्थ रूप जानना विवेक कहा जाता है । विवेक ही बुद्धि
का कार्य है । अहंकार किसी भी जानने के साथ कर्ता के
रूप में जुड़ता है । अर्थात क्रिया का करने वाला अहंकार
होता है । जो करता है वही परिणाम का भोग भी करता
है । इन सबके संस्कार चित्त पर पड़ते हैं । इन संस्कारों पर
आत्मा का प्रकाश पड़ने से ज्ञान होता है। इस प्रकार
मनुष्य के व्यक्तित्व के सभी आयाम ज्ञानार्जन की प्रक्रिया
में अपनी अपनी क्षमताओं के साथ सहभागी होते हैं । ये
ज्ञानार्जन के करण हैं । इन करणों के बिना ज्ञानार्जन सम्भव
नहीं है। बाहर के सारे उपकरण इन करणों के बिना
ज्ञानार्जन नहीं कर सकते । वे करणों के आश्रित होते हैं ।
इसलिए करणों की चिन्ता उपकरणों से अधिक
करनी चाहिए |
ज्ञानार्जन के करण और ज्ञानार्जन प्रक्रिया
प्रत्येक मनुष्य के पास ज्ञानार्जन के करण जन्मजात
होते ही हैं । तब सबको एक जैसा ही ज्ञानार्जन क्यों नहीं
होता ? जो लोग इस जगत के व्यवहार को यांत्रिक रूप में
समझते हैं वे इसका उत्तर नहीं दे सकते हैं । उनके लिये
मन, बुद्धि आदि सब में समान ही होते हैं । उनका तर्क
होता है कि विश्व में मन या बुद्धि एक जैसे ही होते हैं ।
परन्तु हमारा व्यवहार का अनुभव कहता है कि ऐसा नहीं
होता । सबके मन, बुद्धि आदि अलग अलग स्वरूप और
क्षमता के होते हैं ।
TARA का आधार करणों की सक्रियता और
............. page-130 .............
भारतीय शिक्षा : संकल्पना एवं स्वरूप
क्षमता पर होता है । करणों की क्षमता... दौड़ना, सुनते सुनते सुनना आता है । इसलिये करणो की
का प्रथम आधार उसे जन्मगत प्राप्त संभावनाओं पर होता... सक्रियता बढ़ाने का उपाय उन्हें सक्रिय रखना है और साथ
है। व्यक्ति को जन्म के साथ ही करणों की सम्भाव्य... साथ उन्हें प्रशिक्षित करना है। यह कैसे करें ? जरा
क्षमता प्राप्त होती है । दूसरा आधार करणों की क्षमताओं... विस्तार से देखेंगे ।
को अभ्यास और प्रशिक्षण से सम्भाव्य सीमा तक बढ़ाने कर्मन्द्रियाँ क्रिया करती हैं। क्रिया करने में तीन
पर होता है । जन्म के साथ सभी करणों को कम अधिक बातों का महत्त्व है । एक है सही स्थिति, दूसरी है गति
क्षमतायें प्राप्त होती हैं । उनको इस जन्म में घटाया या... और तीसरी है निपुणता । उदाहरण के लिये हाथ से मिट्टी
बढ़ाया नहीं जा सकता है । यही कारण है कि कोई व्यक्ति... के खिलौने बनाये जाते हैं या ईंट, घड़ा, या कुल्हड़ जैसे
स्वभाव से शान्त होता है और कोई उत्तेजनापूर्ण, किसीकी... उपयोगी पात्र बनाये जाते हैं । इसमें सर्व प्रथम है पदार्थ
स्मरणशक्ति अधिक होती है तो किसीकी कम, कोई का सही आकार होना । इसके लिये हाथ को सही ढंग से
अधिक बुद्धिमान होता है तो कोई कम, किसीका कंठ... काम करना सिखाना होता है । बार बार किसीके मार्गदर्शन
अधिक सुरीला होता है तो किसीका कम । में, किसीके बताने से, किसीको काम करते देखते देखते,
परन्तु इस बात का दूसरा आयाम यह है कि अभ्यास... बार बार बनाते, देखते और फिर बनाते बनाते पात्र सही
और प्रशिक्षण के अभाव में किसीके करण कम अधिक. ढंग से बनाने का काम पहला है । सही रूप में आ जाने
सक्रिय होते हैं । जिसके करण अधिक सक्रिय होते हैं वे. के बाद बनाने का बार बार और निरन्तर अभ्यास करने से
अच्छी तरह से ज्ञानार्जन करते हैं, जिसके करण सक्रिय... काम में गति आती है । साथ ही काम में सफाई भी आती
नहीं हो सकते उनका ज्ञानार्जन कम होता है । इसी कारण. है। उसके बाद कल्पनाशीलता, सृजनशीलता, सहजता
से किसीके अधिक अंक आते हैं और किसीके कम ।... जैसे तत्त्व सम्मिलित होते हैं और काम में निपुणता आती
करणों के कम सक्रिय होने से व्यक्ति की ग्रहण, समझ, . है। काम में उत्कृष्टता आती है । उसे ही गुणवत्ता कहते
स्मरण आदि प्रवृत्ति कम होती है और व्यक्ति के लिये. हैं। यह कर्मेन्ट्रियों की क्षमता बढ़ाने का तरीका है।
विषय कठिन होता है । जिसके करण अधिक सक्रिय होते... बोलना और गाना वाणी नामक कर्मेन्ट्रियि का काम है ।
हैं उनके लिये विषय कठिन नहीं होता है । सर्व प्रथम सही सुन सुनकर वाणी को अनुकरण करने के
प्रश्न यह है कि क्या ज्ञानार्जन के करणों की क्षमता... लिये तैयार किया जाता है । बाद में सुनाने वाले और
बढाई जा सकती है ? उत्तर है हाँ, अवश्य बढाई जा... सिखाने वाले तथा बोलने और गाने वाले को सही
सकती है और जन्मगत संभावनाओं को पूर्ण रूप से सक्रिय... उच्चारण तथा सही स्वर निकालने के लिये प्रवृत्त किया
बनाया जा सकता है । इसलिये अध्ययन शुरू करने से पूर्व जाता है। सही उच्चार और सही स्वर बैठ जाना यह
ज्ञानार्जन के करणों की क्षमताओं को बढ़ाने पर ही विशेष... पहला चरण है । दूसरे चरण में अभ्यास करते करते बोलने
ध्यान देना चाहिए । में और गाने में गति आती है । तीसरे चरण में उत्कृष्टता
करणों बढ़ायें और मौलिकता आती है । भाषा और संगीत सीखने के
की सक्रियता कैसे बढ़ लिये वाणी की इस प्रकार की तैयारी या सक्रियता बहुत
ज्ञानार्जन के करणों की सक्रियता बढ़ाने का अथवा. आवश्यक है । ऐसा नहीं किया तो भाषा नहीं सीखी जाती
उन्हें अधिकतम सक्रिय करने का सीधासादा नियम है करते. है । इस प्रकार कर्मेन्ट्रि यों को सक्षम बनाने से ज्ञानार्जन
करते करना आता है । चलते चलते चलना आता है, ठीक से होता है ।
बोलते बोलते बोलना, गाते गाते गाना, दौड़ते दौड़ते ज्ञानेन्द्रियों को सक्षम बनाने के लिये उनकी सर्वप्रथम
श्श्ढ
............. page-131 .............
पर्व ३ : शिक्षा का मनोविज्ञान
शुद्धि तथा सुरक्षा आवश्यक है । बाहर से दिखने वाले
कान, नाक, आँखें आदि तो केवल यंत्र हैं । वे बाहर से
संवेदनों को अंदर जाने का मार्ग प्रशस्त करते हैं। वे
केवल दरवाजे हैं । देखने, सुनने, सूंघने का कार्य अन्दर के
केंद्र करते हैं। ज्ञानेन्द्रियों को सक्षम बनाने का काम
नाड़ियाँ और प्राणशक्ति करती है। जन्म के समय
ज्ञानेन्द्रियों को तेज और कर्कश आवाज, तीव्र प्रकाश,
भयानक दृश्य, दुर्गनध आदि से बचाने की आवश्यकता
होती है । यदि उस समय उनकी सुरक्षा नहीं की गई तो
उनकी संवेदन ग्रहण करने की शक्ति क्षीण हो जाती है ।
श्वसनप्रक्रिया यदि ठीक नहीं है तो नाड़ियों में अशुद्धि जमा
होती है और ज्ञानेन्द्रियों की ग्रहणक्षमता क्षीण हो जाती
है । ज्ञानेन्द्रियों की क्षमता यदि क्षीण है तो बाह्म जगत के
अनुभव ही ठीक से नहीं हो पाते हैं । जिनकी आँखें दुर्बल
होती है उनका देखने का, नाक सक्षम नहीं है उनका सूंघने
का और कान सक्षम नहीं हैं उनका सुनने का अनुभव ठीक
नहीं होता है यह सबके अनुभव की बात है । अत: सही
और अच्छे ज्ञानार्जन के लिये ज्ञानेंद्रियाँ शुद्ध और बलवान
होनी चाहिए ।
ज्ञानेंद्रियाँ और कर्मन्द्रियाँ बाह्य जगत में काम करती
हैं। ज्ञानेंद्रियाँ बाहर से अन्दर की ओर यात्रा करती हैं ।
इसलिये ये बहि:करण हैं । अन्त:करण अन्दर कार्यरत होता
है । setae बहि:करण से अधिक सूक्ष्म होता है।
सूक्ष्म का अर्थ है अधिक व्यापक और अधिक प्रभावी ।
अन्तःकरण ज्ञानेन्द्रिय और कर्मेन्ट्रिय से अधिक प्रभावी है ।
अब मन के संबन्ध में विचार करें ।
मन एक अद्भुत पदार्थ है । उसका स्वभाव ट्रन्द्रात्मक
है। वह इच्छाओं का पुंज है । वह अत्यंत बलवान है ।
वह अत्यंत जिद्दी है। वह निरन्तर गतिमान है। वह
रजोगुणी है। रजोगुणी होने के कारण वह अत्यंत
क्रियाशील है । वह बलवान है परन्तु उसकी शक्ति हमेशा
बिखरी ही रहती है क्योंकि वह अत्यंत चंचल है । गतिमान
होने के कारण से वह इधर उधर भागता ही रहता है, कहीं
भी एकाग्र नहीं होता । एकाग्र नहीं होने के कारण से वह
विषय को ठीक से ग्रहण ही नहीं कर
सकता । मन में काम, क्रोध, लोभ, मोह, मद, मत्सर
आदि भाव रहते हैं । इनके चलते मन हमेशा उत्तेजना की
अवस्था में रहता है । उत्तेजना ही अशान्त अवस्था है ।
उत्तेजना के कारण से जब मन किसी अन्य स्थान या अन्य
पदार्थ में आसक्त हो जाता है तब विषय के साथ जुड़ता
ही नहीं है । विषय को आधा अधूरा और खण्ड खण्ड में
ग्रहण करता है । एक रूपक से इस स्थिति को समझने का
प्रयत्न करें । मान लीजिए एक पात्र में पानी भरा है । हवा
जरा भी नहीं बह रही है इसलिये पानी में लहरें नहीं उठ
रही हैं । पानी बिलकुल शान्त है । उस शान्त पानी में यदि
हम अपना चेहरा देखते हैं तो वह जैसा है वैसा साफ
दिखाई देता है । परन्तु वह पानी यदि हवा से हिल रहा है
या चुल्हे पर रखने के कारण उबल रहा है तब उसमें यदि
हम अपना चेहरा देखें तो वह टुकड़ों टुकड़ों में ही दिखाई
देता है । इसी प्रकार मन जब भिन्न भिन्न प्रकार के भावों से
उत्तेजित रहता है तब विषय को ठीक से नहीं ग्रहण कर
सकता है। तीसरी स्थिति होती है आसक्ति की या
आसक्ति से विमुखता की । उदाहरण के लिये मन जब
क्रिकेट में आसक्त रहता है या किसी फिल्म में आसक्त
रहता है तब अन्य किसी बात का विचार ही नहीं कर
सकता है। ऐसा चंचल, उत्तेजित और आसक्त मन
अध्ययन के लिये जरा भी समर्थ नहीं होता है । मन जब
तक ऐसा है तब तक दुनिया के कोई भी उपकरण या
व्यक्तित्व के साथ प्राप्त हुए कोई भी करण ज्ञानार्जन को
असंभव बना देते हैं । मन को ज्ञानार्जन हेतु सक्षम बनाना
बहुत महत्त्वपूर्ण काम है ।
मन को सक्षम कैसे बनाया जाय ?
०... मन के साथ मित्रवत व्यवहार करना आवश्यक है ।
अथवा छोटे बच्चे के समान उसे समझाना चाहिए ।
०... ध्यान से मन एकाग्र होता है । अत: नियमित ध्यान
करना चाहिए ।
° शुद्ध और सात्विक आहार तथा व्यवस्थित विहार
............. page-132 .............
मन को शान्त और एकाग्र बनाते हैं ।
सत्संग और सदूवाचन मन को सदुणयुक्त बनने की
प्रेरणा देते हैं ।
नित्य सेवाकार्य मन को प्रेरित करते हैं ।
प्रतिदिन पसीना निकल आए ऐसा खेलने से मन
साफ होता है ।
ऑऔकार का गान, मंत्रगान, उत्तम संगीत का श्रवण
भी मन को अच्छा बनाते हैं ।
किसी इष्ट मंत्र का जप करने से मन एकाग्र होता
है।
विभिन्न प्रकार से संयम करना मन को सक्षम बनाने
हेतु सहायता करता है ।
संक्षेप में मन को विभिन्न उपायों से एकाग्र, शान्त
और अनासक्त बनाना ज्ञानार्जन के लिये अत्यंत आवश्यक
है।
मन के बाद बुद्धि का क्रम है ।
बुद्धि को तेजस्वी बनाने हेतु उसके सभी साधनों का
अभ्यास आवश्यक होता है । बुद्धि का काम मन के कारण
से ही कठिन होता है । मन यदि ठीक रहा तो बुद्धि भी
ठीक रहती है । बुद्धि मन को अपने वश में करे और स्वयं
आत्मनिष्ठ बने तो ज्ञानार्जन ठीक होता है ।
बुद्धि के बाद अहंकार का क्रम है। अहंकार के
विषय में हम नकारात्मक ढंग से सोचते हैं । परन्तु अहंकार
हर क्रिया का कर्ता होता है और चूंकि वह कर्ता है
इसिलिए वह भोक्ता भी है । व्यवहार में देखें तो कोई भी
काम या कोई भी क्रिया कर्ता के बिना होना सम्भव नहीं
है । अत: अहंकार क्रिया करने का निर्णय बुद्धि के साथ
मिलकर लेता है । अहंकार भी जब आत्मनिष्ठ होता है तब
सकारात्मक बन जाता है और क्रिया करने में दायित्वबोध
का अनुभव करता है । दायित्वबोध से ही किसी भी कार्य
को सार्थकता प्राप्त होती है ।
चित्त एक पारदर्शक पर्दे जैसा है जो संस्कारों को
श्१्द
भारतीय शिक्षा : संकल्पना एवं स्वरूप
ग्रहण करता है । क्रिया, संवेदन, विचार, विवेक आदि सब
चित्त पर संस्कार बनकर अंकित होते हैं। चित्त स्वयं
निष्क्रिय ही होता है । वह केवल संस्कार ग्रहण करने का
ही काम करता है । चित्त पर संस्कार होने से ही किसी भी
क्रिया या अनुभव की स्मृति बनती है । स्मृति के कारण ही
सीखी हुई बात हमारे साथ रहती है । जिस विचार या
अनुभव के संस्कार गहरे नहीं होते हैं वे बातें जल्दी
विस्मृत हो जाती हैं ।
चित्त पर संस्कार होने के लिये कर्मन्ट्रियों से लेकर
अहंकार तक के सभी करण सक्रिय और सक्षम होने की
आवश्यकता होती है ।
इस प्रकार हम देखते हैं कि ज्ञानार्जन में कर्मेन्ट्रियों ,
ज्ञानेन्द्रयों और मन की भूमिका विशेष रूप से महत्त्वपूर्ण
है । उसमें भी मन बहुत विशिष्ट भूमिका निभाता है । वह
अवरोध भी निर्माण करता है और सहायता भी करता है ।
इसलिये उसे ठीक से शिक्षित करना महत्त्वपूर्ण है ।
कभी कभी यह प्रश्न पूछा जाता है कि स्थूल स्वरूप
के पदार्थों के संवेदनों को या क्रियाओं को विचारों में
रूपांतरित किस प्रकार किया जा सकता है। वास्तव में
ज्ञानार्जन सूक्ष्म स्तर पर ही होता है । जगत में भी विचार
स्वरूप और भौतिक स्वरूप एकदूसरे में रूपान्तरणक्षम ही
होते हैं। विचार का ही स्थूल स्वरूप भौतिक है और
भौतिक पदार्थ का सूक्ष्म स्वरूप विचार है । अन्तःकरण
भौतिक पदार्थ को सूक्ष्म स्वरूप में ही ग्रहण कर सकता
है।
करण और उपकरण
उपकरण बाहर के जगत में हम जो सहायक सामग्री
के रूप में जुटाते हैं वे साधन हैं । जैसा पूर्व में कहा है
लेखन सामग्री, पठन सामग्री, संगणक से संबन्धित सामग्री,
भौतिक विज्ञान के प्रयोगों की सामग्री, नक्शे, आलेख,
चित्र आदि सब उपकरण हैं ।
करण और उपकरण का परस्पर संबन्ध इस प्रकार
है eee
............. page-133 .............
पर्व ३ : शिक्षा का मनोविज्ञान
करण मुख्य साधन हैं, उपकरण गौण |
करणों की अनुपस्थिति में उपकरण का कोई महत्त्व
नहीं है । बिना करण के वे उपयोग में ही नहीं लिये
जा सकते |
करण की क्षमता कम होती है तभी उपकरणों की
आवश्यकता होती है। सक्षम करणों के लिये
उपकरणों की कोई आवश्यकता नहीं होती है ।
उदाहरण के लिये आँख दुर्बल है तभी चश्मा की
आवश्यकता पड़ती है । बुद्धि की क्षमता कुछ कम
होती है तभी दृकुश्राव्य सामग्री की आवश्यकता
होती है ।
जिनकी स्मृति बहुत तेज है, ग्रहणशीलता और समझ
अच्छी है उन्हें उपकरणों की आवश्यकता बहुत कम
होती है । उदाहरण के लिये जिन्हें गिनती अच्छी
आती है उन्हें गणनयंत्र की आवश्यकता नहीं होती ।
पठन पाठन की प्राकृतिक परिस्थिति में उपकरणों की
आवश्यकता बहुत ही कम होती है । उदाहरण के
लिये मैदान में भूमि पर ही जो दिशाओं का ज्ञान
प्राप्त करते हैं उन्हें नक्शे की या दिशादर्शक यंत्र की
आवश्यकता नहीं होती ।
जिनकी बुद्धि अतिशय तेजस्वी होती है उन्हें तो
लेखन सामग्री की भी आवश्यकता नहीं होती है ।
परन्तु उपकरण सर्वथा हेय हैं ऐसा भी नहीं है।
अमूर्त या कठिन संकल्पना को समझाने के लिये
उपकरण का प्रयोग उपकारक भी हो सकता है।
उपनिषद में मुनि उद्दालक और श्रेतकेतु कि कथा
है । ब्रह्म इस सृष्टि में ओतप्रोत है और वह सर्वत्र है
यह श्वेतकेतु को समझाने के लिये मुनि उद्दालक एक
प्रयोग करते हैं । वे श्वेतकेतु को लोटे में भरे हुए
पानी में नमक डालकर उसे हिलाने के लिये कहते
हैं। ade वैसा करता है । तब मुनि पुछते हैं कि
नमक कहाँ है ? श्वेतकेतु कहता है कि वह अब
दिखाई नहीं देता । तब मुनि उसे पानी को चखने के
११७
लिये कहते हैं। श्वेतकेतु पानी
को चखकर कहता है कि वह खारा है । इसका अर्थ
यह है कि नमक दिखाई नहीं देता परन्तु पानी में
है। अब वे ऊपरी हिस्से का पानी चखने को कहते
हैं । श्वेतकेतु चखता है और कहता है कि वह खारा
है। मध्यभाग का चखने को कहते हैं । श्वेतकेतु
चखता है और कहता है कि वह भी खारा है । नीचे
का चखता है तो वह भी खारा है । तात्पर्य यह है
कि जिस प्रकार नमक दिखाई नहीं देता तो भी पानी
में है और वह सर्वत्र है उसी प्रकार ब्रह्म दिखाई नहीं
देता तो भी जगत में है और वह जगत में सर्वत्र है ।
© यह भी उपकरण का प्रयोग है । परन्तु वह अत्यंत
मौलिक है । ब्रह्म को समझाने के लिये यह प्रयोग
करना चाहिए और इन उपकरणों का प्रयोग करना
चाहिए ऐसा कहीं लिखा हुआ नहीं है। अर्थात
उपकरणों का प्रयोग अत्यंत मौलिक बुद्धि से करना
चाहिए तब वह समर्पक और सार्थक होता है ।
वर्तमान में जो नवाचार और साधनसामग्री का प्रयोग
होता है वह कृत्रिम पद्धति से होता है ।
०... पानी और ब्रह्म का उदाहरण दर्शाता है कि पढ़ने
और पढ़ाने वाले के करण सक्षम होने के बाद ही
उपकरणों का प्रयोग किया जाय तो वह सार्थक सिद्ध
होता है ।
ज्ञाना्जन के करणों को सक्षम बनाना यह शिक्षा का
प्रथम चरण है । सक्षम करणों से ज्ञानार्जन करना यह दूसरा
चरण है ।
करणों की क्रमिक सक्रियता
Wasa के सभी करण एकसाथ सक्रिय नहीं होते ।
आयु की अवस्था के अनुसार वे सक्रिय होते जाते हैं ।
जब जो करण सक्रिय होता है तब उस करण को सक्षम
बनाने के लिये उस करण के माध्यम से अध्ययन किया
जाता है और अध्ययन के अनुकूल अध्यापन होता है ।
............. page-134 .............
गर्भावस्था में चित्त सक्रिय होता
है । वास्तव में गर्भाधान के क्षण से ही चित्त सक्रिय होता
है। अन्य करण अक्रिय होने से चित्त अत्यधिक सक्रिय
होता है। यह अवस्था मोटे तौर पर पाँच वर्ष की आयु
तक चलती है । यद्यपि जन्म के बाद और करण सक्रिय
होने लगते हैं तथापि चित्त की सक्रियता अधिक रहती है ।
इसलिये गर्भावस्था और शिशु अवस्था में चित्त को माध्यम
बनाकर संस्कारों के रूप में अध्ययन होता है । गर्भ माता
के माध्यम से ज्ञानेन्द्रियों के, कर्मेन्ट्रियों के, मन के, बुद्धि
के सारे अनुभव चित्त पर संस्कारों के रूप में ग्रहण करता
है। यह ज्ञानार्जन का श्रेष्ठ समय है क्योंकि चित्त के
संस्कार ग्रहण करने के आड़े और कुछ भी नहीं आता ।
यह कुछ सावधानी का काल भी है क्योंकि गर्भ के चित्त
को कुछ भी ग्रहण करने से रोका नहीं जा सकता । संस्कार
हो ही जाते हैं । माता के आहार, विचार, वाचन, संगति,
कल्पना, भावना आदि सभी अनुभवों के संस्कार गर्भ पर
होते हैं । यह माता के माध्यम से गर्भ का ज्ञानार्जन ही है ।
शिशुअवस्था में संस्कारों की यह प्रक्रिया चलती
रहती है । प्रथम माता के माध्यम से और जैसे जैसे शिशु
की आयु बढ़ती जाती है उसकी अपनी कर्मन्ट्रियों और
ज्ञानेन्द्रियों के जो अनुभव होते है वे सब सीधे संस्कारों के
रूप में परिणत होते जाते हैं और चित्त पर स्थान ग्रहण कर
लेते हैं ।
इसी अवस्था में व्यक्ति का चरित्र बन जाता है ।
शिशु अवस्था में कर्मन्द्रियाँ और बाद में ज्ञानेंद्रियाँ
सक्रिय होने लगती हैं और वह क्रिया और संवेदनों के
माध्यम से ज्ञान ग्रहण करता है । यह जगत का ज्ञान है ।
बाल अवस्था में कर्मन्द्रियाँ और ज्ञानेंद्रियाँ अधिक सक्रिय
होती हैं और वह क्रिया और संवेदनों के अनुभव के
माध्यम से संस्कार ग्रहण करता है । अब सीधे संस्कार नहीं
होते अपितु क्रिया और अनुभवों का रूपान्तरण संस्कारों में
होता है । उत्तर बाल अवस्था में मन सक्रिय होने लगता
है। परन्तु अभी विचार का पक्ष सक्रिय नहीं हुआ है,
केवल भावना का पक्ष सक्रिय हुआ है । अत: वह क्रिया,
श्श्८
भारतीय शिक्षा : संकल्पना एवं स्वरूप
संवेदन और प्रेरणा के माध्यम से संस्कार ग्रहण करता है ।
भावनाओं का भी संस्कारों में रूपान्तरण होता है । किशोर
अवस्था में मन का विचार पक्ष और बुद्धि के निरीक्षण
और परीक्षण के पक्ष सक्रिय होने लगते हैं और वह विचार
तथा प्राथमिक स्वरूप कि बुद्धि के माध्यम से ज्ञान ग्रहण
करता है। इस समय विचार, निरीक्षण और परीक्षण
संस्कारों में रूपांतरित होते हैं। क्रिया और संवेदन तो
प्रथम से हैं ही। तरुण अवस्था में बुद्धि के तर्क,
विश्लेषण, संश्लेषण आदि सभी पक्ष सक्रिय हो जाते हैं ।
साथ ही अहंकार का कर्ता भाव और दायित्वबोध भी
जागृत होता है । यह सब संस्कारों में परिवर्तित होता है ।
आत्मा के स्तर पर संस्कार भी अनुभूति में रूपांतरित
होते हैं और आत्मज्ञान होता है। वह ज्ञान का परम
स्वरूप है । जब तक अनुभूति नहीं होती ज्ञान संस्कारों के
रूप में ही रहता है और अहंकार तथा बुद्धि सारे व्यवहारों
का निर्देशन करते हैं । अनुभूति के बाद प्रेम सारे व्यवहार
का निर्देशन करता है ।
आयु की अवस्थानुसार ज्ञानार्जन
आयु की विभिन्न अवस्थाओं में ज्ञानार्जन के भिन्न
भिन्न करण सक्रिय होते हैं इसलिये अध्ययन और अध्यापन
का स्वरूप भी बदलता है । गर्भावस्था और शिशु अवस्था
में संस्कार आधारित, बाल अवस्था में क्रिया, संबेदन और
भाव आधारित, किशोर अवस्था में विचार और निरीक्षण
और परीक्षण आधारित तरुण अवस्था में बुद्धि तथा
दायित्वबोध आधारित अध्ययन और अध्यापन होता है ।
वह वैसा होता है तभी ज्ञानार्जन होता है अन्यथा ज्ञानार्जन
में अवरोध निर्माण होते हैं ।
सोलह वर्ष की आयु तक ज्ञानार्जन के करणों को
सक्षम बनाने हेतु शिक्षा होती है। सोलह वर्ष के बाद
सक्षम करणों के प्रयोग से विषयों का अध्ययन शुरू होता
है। सोलह वर्ष की आयु तक शिक्षक के निर्देशन में
WAR के करणों को सक्षम बनाने का अध्ययन चलता
है, बाद में स्वतंत्रतापूर्वक अध्ययन चलता है ।
............. page-135 .............
पर्व ३ : शिक्षा का मनोविज्ञान
सामान्य रूप में प्राथमिक, माध्यमिक स्तर का
अध्ययन करणों को सक्षम बनाने के लिये होता है । वह
निर्देशित होता है । महाविद्यालय और विश्वविद्यालय का
अध्ययन सक्षम करणों से होता है इसलिये उसे निर्देशित
होने की आवश्यकता नहीं होती है । इसलिये प्राथमिक
और माध्यमिक स्तर पर पाठ्यक्रम के साथ साथ
पाठ्यपुस्तकें, . साधनसामग्री, शिक्षकों al उपदेश,
अनुशासन के नियम आदि बहुत आवश्यक होते हैं, बाद
के अध्ययन के लिये केवल पाठ्यक्रम ही आवश्यक होता
है, शेष सारी बातों में छात्र स्वतंत्र होता है ।
प्राथमिक और माध्यमिक स्तर पर विषय साधन होते
हैं और करणों का विकास साध्य होता है जबकि बाद में
विषय साध्य और करण साधन होते हैं । उदाहरण के लिये
गणित और विज्ञान बुद्धि के विकास के लिये, भाषा भाव
और बुद्धि दोनों के विकास के लिये, योग मन को सक्षम
बनाने के लिये, इतिहास प्रेरणा और चरखिनिर्माण के लिये
सीखने होते हैं । महाविद्यालय में विषयों का शास्त्रीय
अध्ययन होता है । सोलह वर्ष से पूर्व और सोलह वर्ष के
बाद के अध्ययन में यह मूल अन्तर है ।
आज इस अन्तर को भुला देने के कारण से अथवा
शिक्षक प्रशिक्षण का वह अंग ही नहीं होने के कारण से
महाविद्यालयीन शिक्षा भी करणों के आधार पर स्वतंत्र
पद्धति से नहीं अपितु निर्देशन में ही चलती है । माध्यमिक
विद्यालय के स्तर पर करणों की शिक्षा नहीं होने के कारण
करण सक्षम बनते ही नहीं हैं । सोलह वर्ष से पूर्व की और
बाद की शिक्षा में अनवस्था ही निर्माण होती है। न तो
करण सक्षम होते हैं न स्वतंत्र अध्ययन होता है ।
ज्ञानार्जन की प्रक्रिया ध्यान में आने से उपकरणों की
दृष्टि बदल जाती है । वे अब उतने अनिवार्य नहीं लगते
जितने यह नहीं जानने वाले को लगते हैं । विद्यालयीन
शिक्षाव्यवस्था में समयसारिणी और अध्यापन पद्धति भी
बदल जाती है ।
$88
करणों के विकास के लिये
विद्यालय के साथ साथ घर में भी प्रयास करने होते हैं
क्योंकि आहारविहार का भी करणों की स्थिति पर बहुत
प्रभाव होता है । उदाहरण के लिये छात्र की निद्रा ठीक
नहीं होने से उसका उत्साह मन्द होता है और मन अशान्त
रहता है । तामसी आहार से मन की स्थिति बदलती है
और बुद्धि तामसी होती है । व्यसन और टीवी के उत्तेजक
दृश्यों से मन उत्तेजना और वासनाओं से ग्रस्त होता है और
विषयों को ग्रहण करना लगभग असंभव हो जाता है।
व्यायाम और अभ्यास के अभाव में कर्मन्ट्रियाँ
कुशलतापूर्वक काम नहीं कर सकतीं । निरन्तर स्कूटर और
मोटरसाइकिल चलाने से शरीर अकुशल और दुर्बल हो
जाता है । खेल के अभाव में शरीर और मन दोनों दुर्बल
हो जाते हैं । अभ्यास के अभाव में बुद्धि का विकास नहीं
होता । अनुशासन के अभाव में दायित्वबोध आता नहीं
और मद बढ़ता है । वस्त्रों और अलंकारों के आकर्षण के
कारण मन की एकाग्रता कम होती है, उत्तेजना के कारण
ग्रहणशीलता कम होती है और विद्याप्रीति भी निर्माण नहीं
होती । विद्याप्रीति नहीं होना बड़ी हानि है क्योंकि उसके
अभाव में अध्ययन बोज ही बना रहता है ।
WAS के करण सबको जन्मजात प्राप्त हुए हैं
इसका संकेत यह है कि उनका उपयोग कर ज्ञान प्राप्त
करना सबसे अपेक्षित है । यह भी गृहीत है कि ज्ञान सबके
लिये सुलभ है । ज्ञानार्जन गरीब, अमीर, राजा रंक,
मालिक नौकर, छोटा बड़ा आदि का भेद नहीं मानता ।
ज्ञानार्जन के लिये पैसा, कुल, सत्ता, प्रतिष्ठा, साधन आदि
की आवश्यकता नहीं है । जो भी ज्ञान प्राप्त करना चाहता
है वह कर सकता है । आज इन बातों का विस्मरण होने
के कारण शिक्षा के क्षेत्र में हमने बहुत जंजाल खड़े कर
दीये हैं और ज्ञान के नाम पर और ही कुछ चल रहा |
इसका मनन चिंतन और योजना कर उपाय करना
चाहिए ।
............. page-136 .............
८
८ न
८ ५८५५७
L LAE
ANAS
LNZN
ZN