Difference between revisions of "Jyotisha And Aayurveda (ज्योतिष एवं आयुर्वेद)"

From Dharmawiki
Jump to navigation Jump to search
Tag: New redirect
 
Tags: Removed redirect Visual edit
 
Line 1: Line 1:
#REDIRECT [[Jyotisha And Ayurveda (ज्योतिष एवं आयुर्वेद)]]
+
ज्योतिषशास्त्र और चिकित्साशास्त्र का सम्बन्ध प्राचीन कालसे रहा है। आयु एवं आयुर्ज्ञान संबन्धी आयुर्वेदशास्त्र अनादि है। आयुर्वेद का स्थल बहुत विस्तीर्ण है, जिसमें उसका ज्योतिष के साथ भी समावेश प्राप्त होता है। आयुर्वेद में औषधिके अतिरिक्त दैवव्यपाश्रय चिकित्साके अन्तर्गत मणि एवं मन्त्रों से चिकित्सा करने का विधान है। पूर्वकालमें एक सुयोग्य चिकित्सकके लिये ज्योतिष-विषयका ज्ञाता होना अनिवार्य था। इससे रोग-निदान में सरलता होती थी। ज्योतिष-शास्त्रके द्वारा रोगकी प्रकृति, रोगका प्रभाव-क्षेत्र, रोगका निदान और साथ ही रोगके प्रकट होनेकी अवधि तथा कारणोंका भलीभॉंति विश्लेषण किया जा सकता है।
 +
 
 +
==परिचय॥ Parichaya==
 +
हमारे जीवन में उत्पन्न रोग त्रिविध कर्मों के परिणाम हैं। जन्मजात रोग, वंशानुक्रम रोग एवं संचित कर्मों के परिणाम क्रियमाण का फल है रोगों का आगमन। ज्योतिषशास्त्र में द्वादश राशियों, नवग्रहों, सत्ताईस नक्षत्रों आदि के द्वारा रोग संबन्ध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। जन्म चक्रमें स्थित प्रत्येक राशि, ग्रह आदि शरीरके किसी न किसी अङ्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं। जिस ग्रह आदि का  अशुभ प्रभाव होता है उससे संबन्धित अङ्ग पर रोग का प्रभाव रह सकता है। इस संबन्ध में चन्द्रमाके अंशादि के आधार पर निकाली गई विंशोत्तरीदशा (या अन्य प्रकार की दशा) का अध्ययन महत्त्वपूर्ण है। ज्योतिष विज्ञान में किसी भी विषय के परिज्ञान के लिये जन्म-चक्र के तीन बिन्दुओं -
 +
 
 +
# '''लग्न-''' लग्न बाह्य शरीरका, बाह्य व्यक्तित्वका प्रतीक होता है।
 +
# '''सूर्य-''' सूर्य आत्मिक शरीर, इच्छा-शक्ति, तेज एवं ओजका प्रतीक है।
 +
# '''चन्द्र-''' चन्द्रमा का संबन्ध मानसिक व्यक्तित्व, भावनाओं तथा संवेदनाओं से होता है।
 +
 
 +
सामान्य रूपसे यह समझा जा सकता हैन कि लग्न मस्तिष्कका, चन्द्र मन, उदर और इन्द्रियों का, सूर्य आत्मस्वरूप एवं हृदय का प्रतिनिधित्व करता है। इन तीनों का अलग-अलग और परस्पर एक-दूसरे से अन्तः संबन्धोंका विश्लेषण मुख्य होता है। यह अध्ययन ज्योतिश एवं आयुर्वेद के सन्दर्भ में बहुत उपयोगी सिद्ध होगा। कुशल दैवज्ञके परामर्श द्वारा न केवल स्थिति स्पष्ट होती है अपितु अत्यन्त सहजता से (ग्रहप्रीतिकर दान, मन्त्रजाप, औषध स्नान, रत्नधारण आदिसे) रोग दूर हो जाते हैं। इस प्रकार एक कुशल ज्योतिषी चिकित्साविद् तथा रोगी दोनों के लिये मार्गदर्शक बन सकता है।
 +
==रोगों का वर्गीकरण==
 +
ज्योतिषशास्त्र के ग्रन्थों में रोगों का गम्भीरता पूर्वक विचार करने से सर्वप्रथम उनके भेदों का विचार किया गया है, इस शास्त्र में रोगों को मुख्यतः दो प्रकार का माना गया है-
 +
#'''सहज-''' जन्मजात रोगों को सहज रोग कहते हैं।
 +
#'''आगन्तुक-''' जन्म के बाद होने वाले रोगों को आगन्तुक रोग कहते हैं।
 +
सहज रोगों के दो भेद होते हैं- शारीरिक एवं मानसिक।
 +
#'''शारीरिक-''' लंगडापन, कुबडापन, अन्धत्व, मूकत्व, बधिरत्व, नपुंसकत्व, हीनांग आदि कुछ शारीरिक रोग जन्मजात होते हैं।
 +
#'''मानसिक-''' जडता, उन्माद एवम पागलपन आदि कुछ मानसिक रोग भी जन्मजात होते हैं। इस प्रकार के समस्त रोगों को सहज रोग कहा गया है।
 +
आगन्तुक रोग भी दो प्रकार के होते हैं- दृष्टिनिमित्तजन्य एवं अदृष्टिनिमित्तजन्य।
 +
#'''दृष्टिनिमित्तजन्य -''' शाप, अभिचार, घात, संसर्ग, महामारी एवं दुर्घटना आदि प्रत्यक्ष घटनाओं द्वारा उत्पन्न होने वाले रोगों को दृष्टिनिमित्तजन्य रोग कहते हैं।
 +
#'''अदृष्टिनिमित्तजन्य -''' जिन रोगों का कारण प्रत्यक्ष रूप से दिखाई नहीं देता, उन रोगों को अदृष्ट निमित्त जन्य रोग कहते हैं।
 +
सूर्यादि ग्रह मनुष्य के शरीर के समस्त अंग, धातु, वात, प्त्त, कफ आदि त्रिदोष, आन्तरिक संरचना एवं संचालन प्रक्रिया का प्रतिनिधित्व करते हैं।
 +
==ग्रह अधिष्ठित शरीराङ्ग॥ Planets Ruling The Body Parts==
 +
नवग्रहों में सूर्य-चन्द्र आदि जिस राशि में बैठते हैं, उसके अनुरूप रोग-विचार होता है। तथापि उनका स्वतन्त्र रूपमें  जिस अङ्ग पर प्रभाव या रोग विशेष होने की सम्भावना होती है उसे अधोलिखित सारणी द्वारा समझा जा सकता है<ref>श्री नलिनजी पाण्डे, आरोग्य अङ्क, ज्योतिष-रोग एवं उपचार, गोरखपुरः गीताप्रेस (पृ०२८३)।</ref>-
 +
{| class="wikitable"
 +
|+नवग्रह, रोग तथा तत्संबन्धित अङ्ग
 +
!ग्रह
 +
!अङ्ग
 +
!रोग
 +
|-
 +
|सूर्य
 +
|सिर, हृदय, ऑंख( दायीं), मुख, तिल्ली, गला, मस्तिष्क, पित्ताशय, हड्डी, रक्त, फेफडे, स्तन।
 +
|
 +
|-
 +
|चन्द्र
 +
|छाती, लार, गर्भ, जल, रक्त, लसिका, ग्रन्थियॉं, कफ, मूत्र, मन, ऑंख(बायीं), उदर, डिम्बग्रन्थि, जननाङ्ग(महिला)।
 +
|
 +
|-
 +
|मंगल
 +
|पित्त, मात्रक, मांसपेशी, स्वादेन्द्रिय, पेशीतन्त्र, तन्तु, बाह्य-जननाङ्ग, प्रोस्टेट, गुदा, रक्त, अस्थि-मज्जा, नाक, नस, ऊतक।
 +
|
 +
|-
 +
|बुध
 +
|स्नायु-तन्त्र, जीभ, ऑंत, वाणी, नाक, कान, गला, फेफडे।
 +
|
 +
|-
 +
|बृहस्पति
 +
|यकृत् , नितम्ब, जॉंघ, मांस, चर्बी, कफ, पॉंव।
 +
|
 +
|-
 +
|शुक्र
 +
|जननाङ्ग, ऑंख, मुख, ठुड्डी, गाल, गुर्दे, ग्लैण्ड, वीर्य।
 +
|
 +
|-
 +
|शनि
 +
|पॉंव, घुटने, श्वास, हड्डी, बाल, नाखून, दॉंत, कान।
 +
|
 +
|-
 +
|राहु, केतु
 +
|राहु मुख्यतः शरीरके ऊपरी हिस्से और केतु निचले धडको बतलाते हैं।
 +
|
 +
|}
 +
#
 +
==ज्योतिष में त्रिदोष॥ Tridoshas in Jyotisha==
 +
भारतीय दर्शन की मान्यतानुसार त्रिदोष चर्चा में चिकित्सा शास्त्र का जनक आयुर्वेद है। जिसे कुछ विद्वान् पञ्चमवेद भी कहते हैं। <nowiki>''</nowiki>शरीरं व्याधि मन्दिरम्<nowiki>''</nowiki> इस उक्ति के समाधान में आयुर्वेद शास्त्र की रचना हुई। आज चिकित्सा के कई रूप उपलब्ध हैं पर सभी का जन्मदाता आयुर्वेद ही है। आयुर्वेद, एलोपैथ तथा होम्योपैथ की चिकित्सा सम्पूर्ण देश में सर्वमान्य है। भारतीय चिकित्सा शास्त्र में त्रिदोष का वर्णन सर्वत्र है, अर्थात् वात, पित्त और कफ जन्य ही रोग होते हैं। चिकित्साशास्त्र इन्हीं पर आधारित है । ज्योतिष शास्त्र में भी त्रिदोष की चर्चा है। ग्रह नक्षत्रों का शास्त्र ज्योतिष है। नवग्रहों की प्रधानता ज्योतिष शास्त्र में वर्णित है। ये सभी ग्रह त्रिदोष से सम्बन्धित हैं। इनमें से कोई वातज, कोई पित्तज तथा कोई कफज है-
 +
*'''वातज ग्रह-''' शनि, राहु केतु।
 +
*'''पित्तज ग्रह'''- सूर्य, मंगल, गुरु।
 +
*'''कफज ग्रह'''- शुक्र और चन्द्र।
 +
बुध को तटस्थ(न्यूट्रल) कहा गया है,  इन ग्रहों के दाय काल में अथवा इनके दुर्बल होने से उक्त त्रिदोषजन्य व्याधियाँ होती है। जिसे व्यवहार में भी अनुभव किया गया है
 +
===वातजन्य व्याधियॉं===
 +
शनि, राहु, केतु के दुष्प्रभाव से वात जन्य व्याधियाँ होती हैं । यह पहले भी कहा जा चुका है । ये वात व्याधियाँ चिकित्सा शास्त्र के जनक आयुर्वेद शास्त्र के चरक संहिता में अस्सी प्रकार की बताई गई हैं । इन सभी के अनेक भेद तथा उपभेद भी हैं । जिसपर चिकित्साशास्त्र आधारित हैं । इसी प्रसंग में इन ८० प्रकार की वात व्याधियों का नाम चरक संहिता से संग्रहीत कर नीचे दिया जा रहा है-{{columns-list|colwidth=10em|style=width: 800px; font-style: italic;|
 +
* १. नखभेद
 +
* २. व्यवाई
 +
* ३. पादशूल
 +
* ४. पाद भ्रंश
 +
* ५. पाद सुप्तता 
 +
* ६. पाद खुड्डता
 +
* ७. गुल्मग्रह
 +
* ८. पिण्डिकोद्वेष्टन
 +
* ९. गृध्रसी
 +
* १०. जानुभेद
 +
* ११. जानुविश्लेष
 +
* १२. उरुस्तम्भ
 +
* १३. उरुसाद
 +
* १४. पाङ्गुल्य
 +
* १५. गुदभ्रंश
 +
* १६. गुदार्ति
 +
* १७. वृषणोत्क्षेप
 +
* १८. शेफस्तम्भ
 +
* १९. वक्षणान
 +
* २०. श्रोणिमेद
 +
* २१. विड्भेद
 +
* २२. उदावर्त
 +
* २३. खञ्जता
 +
* २४. कुब्जता
 +
* २५. वामनत्व
 +
* २६. तृक्ग्रह
 +
* २७. पुष्टग्रह
 +
* २८. पार्श्वावमर्द
 +
* २९. उदरावेष्ट
 +
* ३०. हृन्मोह
 +
* ३१. हृदद्रव
 +
* ३२. वक्षोघर्ष
 +
* ३३. वक्षोपरोध
 +
* ३४. वक्षस्तोद
 +
* ३५. वाडूशोष
 +
* ३६. ग्रवास्तम्भ
 +
* ३७. मन्यास्तम्भ
 +
* ३८. कण्ठोध्वंस
 +
* ३९. हनुभेद
 +
* ४०. ओष्ठभेद
 +
* ४१. अक्षिभेद
 +
* ४२. दन्तभेद
 +
* ४३. दन्तशैथिल्य
 +
* ४४. मूकत्व
 +
* ४५. वाक्संग
 +
* ४६. काषायस्यता
 +
* ४७. मुख शोष
 +
* ४८ अरसज्ञता
 +
* ४९. घ्राणनाश
 +
* ५०. कर्णमूल
 +
* ५१.
 +
* ५२. उच्चैश्रुति
 +
* ५३. बहरापन
 +
* ५४. वर्त्मस्तम्भ
 +
* ५५. वर्त्मसंकोच
 +
* ५६. तिमिर
 +
* ५७. नेत्रशूल
 +
* ५८. अक्षिब्युदास
 +
* ५९. ब्रूव्युदास
 +
* ६०. शंखभेद
 +
* ६१. ललाटभेद
 +
* ६२. शिरःशूल
 +
* ६३. केशभूमिस्फुटन
 +
* ६४. आदिंत
 +
* ६५. एकाङ्गरोग
 +
* ६६. सर्वाङ्गरोग
 +
* ६७. आक्षेपक
 +
* ६८. दण्डक
 +
* ६९. तम
 +
* ७०. भ्रम
 +
* ७१. वैपयु
 +
* ७२. जम्भाई
 +
* ७३. हिचकी
 +
* ७४. विषाद
 +
* ७५. अतिप्रलाप
 +
* ७६. रुक्षता
 +
* ७७. परुषता
 +
* ७८. श्यावशरीर
 +
* ७९. लाल शरीर
 +
* ८०. अस्वप्न अनवस्थित}}
 +
ये मुख्यतः वात जन्य व्याधियाँ हैं । शनि, राहु, तथा केतु ग्रह की दुर्बलता, अनिष्ट अरिष्ट सूचक होने पर उक्त व्याधियों का होना सुनिश्चित है ।
 +
===पित्तजन्य व्याधियॉं===
 +
पित्तजन्य ४० प्रकार की व्याधियाँ (रोग) होती हैं । हमारे ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य, मंगल तथा गुरु के दुर्बल तथा अरिष्ट सूचक होने पर अघोलिखित व्याधियाँ (रोग) होती हैं, जिनकी नामावली अधोलिखित हैं-{{columns-list|colwidth=10em|style=width: 800px; font-style: italic;|
 +
* १. ओष
 +
* २. प्लोष
 +
* ३. दाह
 +
* ४. दवधु
 +
* ५. धूमक
 +
* ६. अम्लक
 +
* ७. विदाह
 +
* ८. अन्तरदाह
 +
* ९. अंशदाह
 +
* १०. उष्माधिक्य
 +
* ११. अतिश्वेद
 +
* १२. अङ्गरान्ध
 +
* १३. अङ्कावदरण
 +
* १४. शोणितक्लेद
 +
* १५. मांस क्लेद
 +
* १६. त्वक्टाह
 +
* १७. त्वगवदरण
 +
* १८. चरमावदरण
 +
* १९. रक्तकोष्ठ
 +
* २०. रक्तविस्फोट
 +
* २१. रक्तपित्त
 +
* २२. रक्तमण्डल
 +
* २३. हरितत्त्व
 +
* २४. हारिद्रवत्व
 +
* २५. नीलिका
 +
* २६. कथ्या
 +
* २७. कामला
 +
* २८. तिक्तास्यता
 +
* २९. लोहितगन्धास्यता
 +
* ३०. अक्षिपाक
 +
* ३१. तृष्णाधिक्य
 +
* ३२. अतृप्ति
 +
* ३३. आस्यविपाक
 +
* ३४. गलपाक
 +
* ३५. अक्षिपाक
 +
* ३६. गुदपाक
 +
* ३७. मुडपाक और जीवादान
 +
* ३८. तमः प्रवेश
 +
* ३९. नेत्र शूल
 +
* ४०. अमलका हरा वर्ण या पीला वर्ण}}गुरु, सूर्य तथा मंगल के कारण ये व्याधियाँ होती हैं। इसलिये इन ग्रहों के दायकाल में इनका निदान तथा समाधान आवश्यक है।
 +
===कफजन्य व्याधियॉं===
 +
कफ जन्य रोग चन्द्रमा और शुक्र के प्रभाव से होते हैं। चन्द्र और शुक्र दोनों ग्रहों की प्रकृति शीतल है। शीतव्याधि से २० प्रकार के रोग उत्पन्न होते हैं। जिसकी चर्चा चिकित्सा शास्त्र में महर्षि चरक ने चरक संहिता के २०वें अध्याय में वर्णित किया है। इन रोगों के भी उपरोग अनेकों हैं। जिसकी चर्चा आयुर्वेद शास्त्र में विस्तार पूर्वक की गयी है। ये व्याधियाँ प्रसंगतः अधोलिखित रूप से यहाँ दी जा रही हैं-{{columns-list|colwidth=10em|style=width: 800px; font-style: italic;|
 +
* १. तृप्ति
 +
* २. तन्द्रा
 +
* ३. निद्राधिक्य
 +
* ४. स्तैमित्य
 +
* ५. गुरुगात्रता
 +
* ६. आलस्य
 +
* ७. मुखमाधुर्य
 +
* ८. मुखस्राव
 +
* ९. श्लेष्मोगिरण
 +
* १०. मलस्याधिक्य
 +
* ११. बलासक
 +
* १२. अपचन
 +
* १३. हृदयोपलेप
 +
* १४. कण्ठोपलेप
 +
* १५. धमनीप्रतिचय
 +
* १६. गलगण्ड
 +
* १७. अतिस्थौल्य
 +
* १८. शीताग्निता
 +
* १९. उदर्द
 +
* २०. श्वेतावगासता (मूत्र, नेत्र का श्वेत होना)।}}इन तथ्यों के आधार पर चिकित्साशास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का तादात्म्य सम्बन्ध है। इसीलिये चिकित्सा को ज्योतिष से जोड़कर कार्य किया जाय तो अधिकाधिक लाभ तथा नैरुज्यता प्रदान की जा सकती है। ग्रह और राशियाँ सभी त्रिदोष युक्त हैं। संस्कृत में लिङ्ग भेद प्रसंग में तीन लिङ्गों का वर्णन आया है-
 +
 
 +
# स्त्री लिङ्ग
 +
# पुलिङ्ग
 +
# नपुंसक लिङ्ग
 +
 
 +
ग्रहों में भी बुध को नपुंसक कहा गया है । बुध जिस ग्रह के साथ रहता है वह उसी के अनुरूप फल प्रदान करता है । अतः बुध ग्रह के दाय काल में बुध की स्थिति तथा साहचर्य पर विचार कर रोगों के विषय में फलादेश करना चाहिए| वात-पित्त-कफ तीनों में ग्रह साहचर्य के अनुसार गुणदोष का ज्ञान कर बुध ग्रह की स्थिति जानकर फल कहना उचित होगा । बुध को न्यूट्रल कहा गया है । अतः गुण, स्वभाव का भी उसी के आधार पर निरूपण करना चाहिए।
 +
 
 +
== उद्धरण॥ References ==

Latest revision as of 09:20, 21 October 2022

ज्योतिषशास्त्र और चिकित्साशास्त्र का सम्बन्ध प्राचीन कालसे रहा है। आयु एवं आयुर्ज्ञान संबन्धी आयुर्वेदशास्त्र अनादि है। आयुर्वेद का स्थल बहुत विस्तीर्ण है, जिसमें उसका ज्योतिष के साथ भी समावेश प्राप्त होता है। आयुर्वेद में औषधिके अतिरिक्त दैवव्यपाश्रय चिकित्साके अन्तर्गत मणि एवं मन्त्रों से चिकित्सा करने का विधान है। पूर्वकालमें एक सुयोग्य चिकित्सकके लिये ज्योतिष-विषयका ज्ञाता होना अनिवार्य था। इससे रोग-निदान में सरलता होती थी। ज्योतिष-शास्त्रके द्वारा रोगकी प्रकृति, रोगका प्रभाव-क्षेत्र, रोगका निदान और साथ ही रोगके प्रकट होनेकी अवधि तथा कारणोंका भलीभॉंति विश्लेषण किया जा सकता है।

परिचय॥ Parichaya

हमारे जीवन में उत्पन्न रोग त्रिविध कर्मों के परिणाम हैं। जन्मजात रोग, वंशानुक्रम रोग एवं संचित कर्मों के परिणाम क्रियमाण का फल है रोगों का आगमन। ज्योतिषशास्त्र में द्वादश राशियों, नवग्रहों, सत्ताईस नक्षत्रों आदि के द्वारा रोग संबन्ध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। जन्म चक्रमें स्थित प्रत्येक राशि, ग्रह आदि शरीरके किसी न किसी अङ्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं। जिस ग्रह आदि का अशुभ प्रभाव होता है उससे संबन्धित अङ्ग पर रोग का प्रभाव रह सकता है। इस संबन्ध में चन्द्रमाके अंशादि के आधार पर निकाली गई विंशोत्तरीदशा (या अन्य प्रकार की दशा) का अध्ययन महत्त्वपूर्ण है। ज्योतिष विज्ञान में किसी भी विषय के परिज्ञान के लिये जन्म-चक्र के तीन बिन्दुओं -

  1. लग्न- लग्न बाह्य शरीरका, बाह्य व्यक्तित्वका प्रतीक होता है।
  2. सूर्य- सूर्य आत्मिक शरीर, इच्छा-शक्ति, तेज एवं ओजका प्रतीक है।
  3. चन्द्र- चन्द्रमा का संबन्ध मानसिक व्यक्तित्व, भावनाओं तथा संवेदनाओं से होता है।

सामान्य रूपसे यह समझा जा सकता हैन कि लग्न मस्तिष्कका, चन्द्र मन, उदर और इन्द्रियों का, सूर्य आत्मस्वरूप एवं हृदय का प्रतिनिधित्व करता है। इन तीनों का अलग-अलग और परस्पर एक-दूसरे से अन्तः संबन्धोंका विश्लेषण मुख्य होता है। यह अध्ययन ज्योतिश एवं आयुर्वेद के सन्दर्भ में बहुत उपयोगी सिद्ध होगा। कुशल दैवज्ञके परामर्श द्वारा न केवल स्थिति स्पष्ट होती है अपितु अत्यन्त सहजता से (ग्रहप्रीतिकर दान, मन्त्रजाप, औषध स्नान, रत्नधारण आदिसे) रोग दूर हो जाते हैं। इस प्रकार एक कुशल ज्योतिषी चिकित्साविद् तथा रोगी दोनों के लिये मार्गदर्शक बन सकता है।

रोगों का वर्गीकरण

ज्योतिषशास्त्र के ग्रन्थों में रोगों का गम्भीरता पूर्वक विचार करने से सर्वप्रथम उनके भेदों का विचार किया गया है, इस शास्त्र में रोगों को मुख्यतः दो प्रकार का माना गया है-

  1. सहज- जन्मजात रोगों को सहज रोग कहते हैं।
  2. आगन्तुक- जन्म के बाद होने वाले रोगों को आगन्तुक रोग कहते हैं।

सहज रोगों के दो भेद होते हैं- शारीरिक एवं मानसिक।

  1. शारीरिक- लंगडापन, कुबडापन, अन्धत्व, मूकत्व, बधिरत्व, नपुंसकत्व, हीनांग आदि कुछ शारीरिक रोग जन्मजात होते हैं।
  2. मानसिक- जडता, उन्माद एवम पागलपन आदि कुछ मानसिक रोग भी जन्मजात होते हैं। इस प्रकार के समस्त रोगों को सहज रोग कहा गया है।

आगन्तुक रोग भी दो प्रकार के होते हैं- दृष्टिनिमित्तजन्य एवं अदृष्टिनिमित्तजन्य।

  1. दृष्टिनिमित्तजन्य - शाप, अभिचार, घात, संसर्ग, महामारी एवं दुर्घटना आदि प्रत्यक्ष घटनाओं द्वारा उत्पन्न होने वाले रोगों को दृष्टिनिमित्तजन्य रोग कहते हैं।
  2. अदृष्टिनिमित्तजन्य - जिन रोगों का कारण प्रत्यक्ष रूप से दिखाई नहीं देता, उन रोगों को अदृष्ट निमित्त जन्य रोग कहते हैं।

सूर्यादि ग्रह मनुष्य के शरीर के समस्त अंग, धातु, वात, प्त्त, कफ आदि त्रिदोष, आन्तरिक संरचना एवं संचालन प्रक्रिया का प्रतिनिधित्व करते हैं।

ग्रह अधिष्ठित शरीराङ्ग॥ Planets Ruling The Body Parts

नवग्रहों में सूर्य-चन्द्र आदि जिस राशि में बैठते हैं, उसके अनुरूप रोग-विचार होता है। तथापि उनका स्वतन्त्र रूपमें जिस अङ्ग पर प्रभाव या रोग विशेष होने की सम्भावना होती है उसे अधोलिखित सारणी द्वारा समझा जा सकता है[1]-

नवग्रह, रोग तथा तत्संबन्धित अङ्ग
ग्रह अङ्ग रोग
सूर्य सिर, हृदय, ऑंख( दायीं), मुख, तिल्ली, गला, मस्तिष्क, पित्ताशय, हड्डी, रक्त, फेफडे, स्तन।
चन्द्र छाती, लार, गर्भ, जल, रक्त, लसिका, ग्रन्थियॉं, कफ, मूत्र, मन, ऑंख(बायीं), उदर, डिम्बग्रन्थि, जननाङ्ग(महिला)।
मंगल पित्त, मात्रक, मांसपेशी, स्वादेन्द्रिय, पेशीतन्त्र, तन्तु, बाह्य-जननाङ्ग, प्रोस्टेट, गुदा, रक्त, अस्थि-मज्जा, नाक, नस, ऊतक।
बुध स्नायु-तन्त्र, जीभ, ऑंत, वाणी, नाक, कान, गला, फेफडे।
बृहस्पति यकृत् , नितम्ब, जॉंघ, मांस, चर्बी, कफ, पॉंव।
शुक्र जननाङ्ग, ऑंख, मुख, ठुड्डी, गाल, गुर्दे, ग्लैण्ड, वीर्य।
शनि पॉंव, घुटने, श्वास, हड्डी, बाल, नाखून, दॉंत, कान।
राहु, केतु राहु मुख्यतः शरीरके ऊपरी हिस्से और केतु निचले धडको बतलाते हैं।

ज्योतिष में त्रिदोष॥ Tridoshas in Jyotisha

भारतीय दर्शन की मान्यतानुसार त्रिदोष चर्चा में चिकित्सा शास्त्र का जनक आयुर्वेद है। जिसे कुछ विद्वान् पञ्चमवेद भी कहते हैं। ''शरीरं व्याधि मन्दिरम्'' इस उक्ति के समाधान में आयुर्वेद शास्त्र की रचना हुई। आज चिकित्सा के कई रूप उपलब्ध हैं पर सभी का जन्मदाता आयुर्वेद ही है। आयुर्वेद, एलोपैथ तथा होम्योपैथ की चिकित्सा सम्पूर्ण देश में सर्वमान्य है। भारतीय चिकित्सा शास्त्र में त्रिदोष का वर्णन सर्वत्र है, अर्थात् वात, पित्त और कफ जन्य ही रोग होते हैं। चिकित्साशास्त्र इन्हीं पर आधारित है । ज्योतिष शास्त्र में भी त्रिदोष की चर्चा है। ग्रह नक्षत्रों का शास्त्र ज्योतिष है। नवग्रहों की प्रधानता ज्योतिष शास्त्र में वर्णित है। ये सभी ग्रह त्रिदोष से सम्बन्धित हैं। इनमें से कोई वातज, कोई पित्तज तथा कोई कफज है-

  • वातज ग्रह- शनि, राहु केतु।
  • पित्तज ग्रह- सूर्य, मंगल, गुरु।
  • कफज ग्रह- शुक्र और चन्द्र।

बुध को तटस्थ(न्यूट्रल) कहा गया है, इन ग्रहों के दाय काल में अथवा इनके दुर्बल होने से उक्त त्रिदोषजन्य व्याधियाँ होती है। जिसे व्यवहार में भी अनुभव किया गया है

वातजन्य व्याधियॉं

शनि, राहु, केतु के दुष्प्रभाव से वात जन्य व्याधियाँ होती हैं । यह पहले भी कहा जा चुका है । ये वात व्याधियाँ चिकित्सा शास्त्र के जनक आयुर्वेद शास्त्र के चरक संहिता में अस्सी प्रकार की बताई गई हैं । इन सभी के अनेक भेद तथा उपभेद भी हैं । जिसपर चिकित्साशास्त्र आधारित हैं । इसी प्रसंग में इन ८० प्रकार की वात व्याधियों का नाम चरक संहिता से संग्रहीत कर नीचे दिया जा रहा है-

  • १. नखभेद
  • २. व्यवाई
  • ३. पादशूल
  • ४. पाद भ्रंश
  • ५. पाद सुप्तता
  • ६. पाद खुड्डता
  • ७. गुल्मग्रह
  • ८. पिण्डिकोद्वेष्टन
  • ९. गृध्रसी
  • १०. जानुभेद
  • ११. जानुविश्लेष
  • १२. उरुस्तम्भ
  • १३. उरुसाद
  • १४. पाङ्गुल्य
  • १५. गुदभ्रंश
  • १६. गुदार्ति
  • १७. वृषणोत्क्षेप
  • १८. शेफस्तम्भ
  • १९. वक्षणान
  • २०. श्रोणिमेद
  • २१. विड्भेद
  • २२. उदावर्त
  • २३. खञ्जता
  • २४. कुब्जता
  • २५. वामनत्व
  • २६. तृक्ग्रह
  • २७. पुष्टग्रह
  • २८. पार्श्वावमर्द
  • २९. उदरावेष्ट
  • ३०. हृन्मोह
  • ३१. हृदद्रव
  • ३२. वक्षोघर्ष
  • ३३. वक्षोपरोध
  • ३४. वक्षस्तोद
  • ३५. वाडूशोष
  • ३६. ग्रवास्तम्भ
  • ३७. मन्यास्तम्भ
  • ३८. कण्ठोध्वंस
  • ३९. हनुभेद
  • ४०. ओष्ठभेद
  • ४१. अक्षिभेद
  • ४२. दन्तभेद
  • ४३. दन्तशैथिल्य
  • ४४. मूकत्व
  • ४५. वाक्संग
  • ४६. काषायस्यता
  • ४७. मुख शोष
  • ४८ अरसज्ञता
  • ४९. घ्राणनाश
  • ५०. कर्णमूल
  • ५१.
  • ५२. उच्चैश्रुति
  • ५३. बहरापन
  • ५४. वर्त्मस्तम्भ
  • ५५. वर्त्मसंकोच
  • ५६. तिमिर
  • ५७. नेत्रशूल
  • ५८. अक्षिब्युदास
  • ५९. ब्रूव्युदास
  • ६०. शंखभेद
  • ६१. ललाटभेद
  • ६२. शिरःशूल
  • ६३. केशभूमिस्फुटन
  • ६४. आदिंत
  • ६५. एकाङ्गरोग
  • ६६. सर्वाङ्गरोग
  • ६७. आक्षेपक
  • ६८. दण्डक
  • ६९. तम
  • ७०. भ्रम
  • ७१. वैपयु
  • ७२. जम्भाई
  • ७३. हिचकी
  • ७४. विषाद
  • ७५. अतिप्रलाप
  • ७६. रुक्षता
  • ७७. परुषता
  • ७८. श्यावशरीर
  • ७९. लाल शरीर
  • ८०. अस्वप्न अनवस्थित
ये मुख्यतः वात जन्य व्याधियाँ हैं । शनि, राहु, तथा केतु ग्रह की दुर्बलता, अनिष्ट अरिष्ट सूचक होने पर उक्त व्याधियों का होना सुनिश्चित है ।

पित्तजन्य व्याधियॉं

पित्तजन्य ४० प्रकार की व्याधियाँ (रोग) होती हैं । हमारे ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य, मंगल तथा गुरु के दुर्बल तथा अरिष्ट सूचक होने पर अघोलिखित व्याधियाँ (रोग) होती हैं, जिनकी नामावली अधोलिखित हैं-

  • १. ओष
  • २. प्लोष
  • ३. दाह
  • ४. दवधु
  • ५. धूमक
  • ६. अम्लक
  • ७. विदाह
  • ८. अन्तरदाह
  • ९. अंशदाह
  • १०. उष्माधिक्य
  • ११. अतिश्वेद
  • १२. अङ्गरान्ध
  • १३. अङ्कावदरण
  • १४. शोणितक्लेद
  • १५. मांस क्लेद
  • १६. त्वक्टाह
  • १७. त्वगवदरण
  • १८. चरमावदरण
  • १९. रक्तकोष्ठ
  • २०. रक्तविस्फोट
  • २१. रक्तपित्त
  • २२. रक्तमण्डल
  • २३. हरितत्त्व
  • २४. हारिद्रवत्व
  • २५. नीलिका
  • २६. कथ्या
  • २७. कामला
  • २८. तिक्तास्यता
  • २९. लोहितगन्धास्यता
  • ३०. अक्षिपाक
  • ३१. तृष्णाधिक्य
  • ३२. अतृप्ति
  • ३३. आस्यविपाक
  • ३४. गलपाक
  • ३५. अक्षिपाक
  • ३६. गुदपाक
  • ३७. मुडपाक और जीवादान
  • ३८. तमः प्रवेश
  • ३९. नेत्र शूल
  • ४०. अमलका हरा वर्ण या पीला वर्ण

गुरु, सूर्य तथा मंगल के कारण ये व्याधियाँ होती हैं। इसलिये इन ग्रहों के दायकाल में इनका निदान तथा समाधान आवश्यक है।

कफजन्य व्याधियॉं

कफ जन्य रोग चन्द्रमा और शुक्र के प्रभाव से होते हैं। चन्द्र और शुक्र दोनों ग्रहों की प्रकृति शीतल है। शीतव्याधि से २० प्रकार के रोग उत्पन्न होते हैं। जिसकी चर्चा चिकित्सा शास्त्र में महर्षि चरक ने चरक संहिता के २०वें अध्याय में वर्णित किया है। इन रोगों के भी उपरोग अनेकों हैं। जिसकी चर्चा आयुर्वेद शास्त्र में विस्तार पूर्वक की गयी है। ये व्याधियाँ प्रसंगतः अधोलिखित रूप से यहाँ दी जा रही हैं-

  • १. तृप्ति
  • २. तन्द्रा
  • ३. निद्राधिक्य
  • ४. स्तैमित्य
  • ५. गुरुगात्रता
  • ६. आलस्य
  • ७. मुखमाधुर्य
  • ८. मुखस्राव
  • ९. श्लेष्मोगिरण
  • १०. मलस्याधिक्य
  • ११. बलासक
  • १२. अपचन
  • १३. हृदयोपलेप
  • १४. कण्ठोपलेप
  • १५. धमनीप्रतिचय
  • १६. गलगण्ड
  • १७. अतिस्थौल्य
  • १८. शीताग्निता
  • १९. उदर्द
  • २०. श्वेतावगासता (मूत्र, नेत्र का श्वेत होना)।

इन तथ्यों के आधार पर चिकित्साशास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का तादात्म्य सम्बन्ध है। इसीलिये चिकित्सा को ज्योतिष से जोड़कर कार्य किया जाय तो अधिकाधिक लाभ तथा नैरुज्यता प्रदान की जा सकती है। ग्रह और राशियाँ सभी त्रिदोष युक्त हैं। संस्कृत में लिङ्ग भेद प्रसंग में तीन लिङ्गों का वर्णन आया है-

  1. स्त्री लिङ्ग
  2. पुलिङ्ग
  3. नपुंसक लिङ्ग

ग्रहों में भी बुध को नपुंसक कहा गया है । बुध जिस ग्रह के साथ रहता है वह उसी के अनुरूप फल प्रदान करता है । अतः बुध ग्रह के दाय काल में बुध की स्थिति तथा साहचर्य पर विचार कर रोगों के विषय में फलादेश करना चाहिए| वात-पित्त-कफ तीनों में ग्रह साहचर्य के अनुसार गुणदोष का ज्ञान कर बुध ग्रह की स्थिति जानकर फल कहना उचित होगा । बुध को न्यूट्रल कहा गया है । अतः गुण, स्वभाव का भी उसी के आधार पर निरूपण करना चाहिए।

उद्धरण॥ References

  1. श्री नलिनजी पाण्डे, आरोग्य अङ्क, ज्योतिष-रोग एवं उपचार, गोरखपुरः गीताप्रेस (पृ०२८३)।