Difference between revisions of "कछुए और खरगोश की कहानी"

From Dharmawiki
Jump to navigation Jump to search
m (Text replacement - "हमेशा" to "सदा")
m (Text replacement - "कथाए" to "कथाएँ")
 
Line 8: Line 8:
 
जो शांत भाव से और पूरी मेहनत के साथ काम करता है, उसकी जीत होती ही है, और जो अपने पर या अपने किए हुए कार्यों पर घमंड करता है, उसका घमंड कभी न कभी टूटता ही है।
 
जो शांत भाव से और पूरी मेहनत के साथ काम करता है, उसकी जीत होती ही है, और जो अपने पर या अपने किए हुए कार्यों पर घमंड करता है, उसका घमंड कभी न कभी टूटता ही है।
  
[[Category:बाल कथाए एवं प्रेरक प्रसंग]]
+
[[Category:बाल कथाएँ एवं प्रेरक प्रसंग]]

Latest revision as of 22:31, 12 December 2020

एक समय की बात है। एक घने जंगल में एक खरगोश रहता था, जिसको अपने दौड़ने की गति पर बहुत घमंड था। उसे जंगल में जो दिखता, उसे वो अपने साथ दौडने की चुनौती दे देता। खरगोश सदा दूसरे जानवरों के मध्य में खुद की तारीफ करता और कई बार दूसरे का मजाक भी उड़ाता । एक दिन कछुआ जंगल में घूम रहा था । अचानक खरगोश ने कछुए को देखा; उसकी सुस्त चाल को देखकर खरगोश मन ही मन हँसाने लगा और कछुए को दौड़स्पर्धा की चुनौती दे दी। कछुए ने अपने आत्मविश्वास के बल पर और खरगोश के घमंड को देखकर, खरगोश की चुनौती स्वीकार कर ली और दौड़ लगाने के लिए तैयार हो गया।

स्पर्धा की बात जंगल में आग की तरह पसर गई और सभी जानवर कछुए और खरगोश की दौड़ देखने के लिए जमा हो गए। दौड़ आरम्भ हो गई और खरगोश तेजी से दौड़ने लगा और कछुआ अपनी धीमी चाल से आगे बढ़ने लगा। कुछ दूर पहुंचने के बाद खरगोश रुका और सोचा एक बार पीछे मुड़कर देखता हूँ कि कछुआ कहाँ पंहुचा है । तब खरगोश ने पीछे मुड़कर देखा, तो उसे कछुआ कहीं नहीं दिखा। खरगोश ने सोचा, कछुआ तो बहुत धीमे-धीमे चल रहा है और उसे तो यहां तक पहुंचने में काफी समय लग जाएगा, क्यों न थोड़ी देर आराम कर लिया जाए। यह सोचते हुए वह एक पेड़ के नीचे आराम करने लगा।

पेड़ के नीचे आराम करते-करते उसकी कब आंख लग गई, उसे पता भी नहीं चला। उधर, कछुआ धीरे-धीरे और बिना रुके लक्ष्य तक बढ़ता गया। कछुए को आगे बढ़ते देखकर बाकी जानवरों ने जोर-जोर से तालियां बजानी आरम्भ कर दी। तालियों की आवाज सुनकर खरगोश की नींद खुल गई और वो दौड़कर अंतिम रेखा तक पहुंचा परन्तु खरगोश ने देखा कि कछुआ पहले ही अंतिम रेखा पर पहुँच कर स्पर्धा जीत चुका था और खरगोश अपने घमंड के बारे में सोच कर पछताता रह गया।

कहानी से सीख

जो शांत भाव से और पूरी मेहनत के साथ काम करता है, उसकी जीत होती ही है, और जो अपने पर या अपने किए हुए कार्यों पर घमंड करता है, उसका घमंड कभी न कभी टूटता ही है।