Changes

Jump to navigation Jump to search
सुधार जारी
Line 26: Line 26:  
प्राचीन ज्योतिष ग्रंथों में लग्न को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया गया है।
 
प्राचीन ज्योतिष ग्रंथों में लग्न को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया गया है।
   −
==द्रष्ट लग्न एवं भाव लग्न==
+
==द्रष्ट लग्न एवं भाव लग्न॥ Drashta Lagna and Bhava Lagna==
 
कोशकारों ने राशियोंके उदयको लग्न नाम कहा है, वे क्षितिजमें लगनेके कारण अन्वर्थसंज्ञक हैं। राशियोंके दो भेद होनेके कारण लग्न भी दो प्रकारके होते हैं - एक भबिम्बीय ( नक्षत्रबिम्बोदयवश), द्वितीय भवृत्तीय (क्रान्तिवृत्तीय स्थानोदयवश)। उन दोनों प्रकारके लग्नों में - जन्म-यात्रा-विवाह, यज्ञादि सत्कर्मों में भबिम्बीय लग्न फलप्रद होते हैं तथा ग्रहण आदि (ग्रह-नक्षत्र बिम्बोदयास्त) प्रत्यक्ष विषयके कालादि ज्ञानके लिए भवृत्तीय लग्नके प्रयोजन होते हैं। अतएव 'अदृष्टफल सिद्ध्यर्थ' विवाह-यात्रादि कार्यमें बिम्बीय लग्न और ग्रहणादि कालज्ञानार्थ स्थानीय लग्नको ग्रहण करना चाहिये।<ref>कल्याण पत्रिका, श्री वासुदेव, [https://archive.org/details/eJMM_kalyan-jyotish-tattva-ank-vol.-88-issue-no.-1-jan-2014-gita-press/page/n265/mode/1up प्रायौगिक विज्ञानसिद्ध-द्रष्टलग्न या भावलग्न], सन २०१२, गीताप्रेस गोरखपुर (पृ० २६५)।</ref>
 
कोशकारों ने राशियोंके उदयको लग्न नाम कहा है, वे क्षितिजमें लगनेके कारण अन्वर्थसंज्ञक हैं। राशियोंके दो भेद होनेके कारण लग्न भी दो प्रकारके होते हैं - एक भबिम्बीय ( नक्षत्रबिम्बोदयवश), द्वितीय भवृत्तीय (क्रान्तिवृत्तीय स्थानोदयवश)। उन दोनों प्रकारके लग्नों में - जन्म-यात्रा-विवाह, यज्ञादि सत्कर्मों में भबिम्बीय लग्न फलप्रद होते हैं तथा ग्रहण आदि (ग्रह-नक्षत्र बिम्बोदयास्त) प्रत्यक्ष विषयके कालादि ज्ञानके लिए भवृत्तीय लग्नके प्रयोजन होते हैं। अतएव 'अदृष्टफल सिद्ध्यर्थ' विवाह-यात्रादि कार्यमें बिम्बीय लग्न और ग्रहणादि कालज्ञानार्थ स्थानीय लग्नको ग्रहण करना चाहिये।<ref>कल्याण पत्रिका, श्री वासुदेव, [https://archive.org/details/eJMM_kalyan-jyotish-tattva-ank-vol.-88-issue-no.-1-jan-2014-gita-press/page/n265/mode/1up प्रायौगिक विज्ञानसिद्ध-द्रष्टलग्न या भावलग्न], सन २०१२, गीताप्रेस गोरखपुर (पृ० २६५)।</ref>
   Line 37: Line 37:  
*ग्रहों की गति और सूर्य के उदय-अस्त की स्थिति भी लग्न पर प्रभाव डालती है।
 
*ग्रहों की गति और सूर्य के उदय-अस्त की स्थिति भी लग्न पर प्रभाव डालती है।
   −
==लग्न शुद्धि विचार==
+
==लग्न शुद्धि विचार॥ Lagna Shuddhi Vichara ==
जन्म कुण्डली के समस्त फल लग्न के ऊपर आश्रित है। यदि लग्न ठीक न बना हो तो उस कुण्डली का फल सत्य नहीं हो सकता यद्यपि शहरों में घडियां रहती हैं। परन्तु उन घडियों के समय का कुछ ठीक नहीं, कोई घडी तेज रहती है तो कोई सुस्त इसके अतिरिक्त जब लग्न एक राशि के अन्त और दूसरी के आदि में आता है उस समय उसमें सन्देह हो जाता है। प्राचीन आचार्यों ने लग्न के शुद्धाशुद्ध विचार के लिए निम्नलिखित नियम बताये हैं।
+
जन्म कुण्डली के समस्त फल लग्न के ऊपर आश्रित है। यदि लग्न ठीक न बना हो तो उस कुण्डली का फल सत्य नहीं हो सकता यद्यपि शहरों में घडियां रहती हैं। परन्तु उन घड़ियां के समय का कुछ ठीक नहीं, कोई घड़ी तेज रहती है तो कोई सुस्त इसके अतिरिक्त जब लग्न एक राशि के अन्त और दूसरी के आदि में आता है उस समय उसमें सन्देह हो जाता है। प्राचीन आचार्यों ने लग्न के शुद्धाशुद्ध विचार के लिए निम्नलिखित नियम बताये हैं।
   −
== सारांश॥ Summary ==
+
==सारांश॥ Summary==
लग्न न केवल किसी जातक की जन्मकुंडली का आधार होता है, बल्कि यह उसके संपूर्ण जीवन पर व्यापक प्रभाव डालता है। इसका सही आकलन एवं विश्लेषण ज्योतिषीय अध्ययन में अत्यंत महत्वपूर्ण है।
+
लग्न न केवल किसी जातक की जन्मकुंडली का आधार होता है, बल्कि यह उसके संपूर्ण जीवन पर व्यापक प्रभाव डालता है। इसका सही आकलन एवं विश्लेषण ज्योतिषीय अध्ययन में अत्यंत महत्वपूर्ण है। किसी व्यक्ति के संबंध में ज्योतिषीय अध्ययन के लिए जन्म कुंडली के अतिरिक्त चंद्र कुंडली भी बनाई जाती है। उत्तर भारत में बहुधा जन्म के समय पृथ्वी जिस राशि में होती है उस राशि को उस व्यक्ति की 'लग्न राशि' या सक्षेप मे केवल 'लग्न' कहते हैं  तथा जन्म के समय चद्रमा जिस राशि में हो उसे 'चद्र राशि' या सक्षेप में केवल 'राशि कहते हैं।  किसी व्यक्ति की चंद्र कुंडली बनाने के लिए उसकी लग्न कुंडली में चंद्रमा जिस राशि में हो उस राशि को हम प्रथम भाव में लिख देते हैं तथा उसके आगे की राशियों द्वितीय आदि भाव में  पूर्व में दी गई विधि से ही लिखते है।<ref>रवींद्र कुमार दुबे, [https://upload.wikimedia.org/wikipedia/commons/0/03/Bhartiya_Jyotish_Vigyan_%28IA_in.ernet.dli.2015.378893%29.pdf भारतीय ज्योतिष विज्ञान], सन २००२, प्रतिभा प्रतिष्ठान, दिल्ली (पृ० १७)।</ref>
    
==उद्धरण॥ References==
 
==उद्धरण॥ References==
1,239

edits

Navigation menu