Difference between revisions of "Vedanga Jyotish (वेदाङ्गज्योतिष)"
(नूतन पृष्ठ निर्माण) |
(No difference)
|
Revision as of 00:24, 16 October 2022
ज्योतिष शास्त्र की गणना वेदाङ्गों में की जाती है। वेद अनन्त ज्ञानराशि हैं। धर्म का भी मूल वेद ही है। इन वेदों के अर्थ गाम्भीर्य तथा दुरूहता के कारण कालान्तर में वेदाङ्गों की रचना हुई। वेदाङ्ग शब्द के द्वारा षडङ्गों का बोध होता है। इस लेख में मुख्य रूप से ज्योतिष को वेदाङ्ग का हिस्सा बताया गया है, इसलिए वेदाङ्गज्योतिष शब्द का प्रयोग किया गया है, जो महर्षि लगध द्वारा दिए गए मूल्यवान ग्रंथ का नाम भी है।भारतवर्ष के गौरवास्पद विषयों में वेदाङ्गज्योतिष का प्रमुख स्थान है। वेदाङ्गवाङ्मय में व्याकरणादि अन्य का भी प्रचार प्रसार है किन्तु वेदाङ्गज्योतिष ज्योतिषविद्या में और कालगणना पद्धति में अतीव महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले वेदों में उपलब्ध ज्योतिषशास्त्र के स्वरूप को पूर्णता की ओर अग्रसर करने में वेदाङ्गज्योतिष विषयक ग्रन्थ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वैदिक काल में जीवन के साथ ज्योतिष का उद्देश्य यज्ञों को करने के लिए उपयुक्त समय का ज्ञानप्राप्त करना वैदिकधर्मकृत्यों के कालों के निरूपण में यह ग्रन्थ अत्यन्त प्रामाणिक माना गया है।
ज्ञान की एक ऐसी शाखा का वर्णन है जिसे शाद कहते हैं
वेदांगस . वेदों के सहायक विषय हैं और इससे जुड़ी प्रक्रियाओं को समझने में मदद मिलती है
वैदिक काल में जीवन के साथ पं . ज्योतिषा का उद्देश्य डिफरेंट यज्ञो करने के लिए उपयुक्त समय टोफिक्स था
और इसमें खगोल विज्ञान का ज्ञान शामिल है . लगदाहा द्वारा वेदांग ज्योतिषा हमें चित्र देने में एक महत्वपूर्ण ग्रंथ है
प्राचीन भरतवर्श में खगोल विज्ञान के विकास के . पाठ को आवश्यक के अभिलेख माना जा सकता है
उस दौर के लोगों के रोजमर्रा के जीवन के लिए खगोलीय ज्ञान की ज़रूरत होती है . हालांकि इस ग्रंथ के बारे में कहा जाता है
बाद की तारीख ( 1400 ईसा पूर्व ) के हैं , विषय के माध्यम से विकसित ज्ञान की पराकाष्ठा बताई जाती है
सालों की टिप्पणियां , 1400 ईसा पूर्व हजारों साल से अधिक समय से जमा ।
वाई
सी . ओ . सी .
खगोलीय विज्ञान का अध्ययन
आधुनिक आम भाषा में ज्योतिषा शब्द का अर्थ पूर्वानुमान ज्योतिष ( फलीता ज्योतिषा ) से है , हालांकि
वेदांगस में ज्योतिषा शब्द खगोल विज्ञान के विज्ञान से जुड़ा है जिसमें गणित ( गनिता ) शामिल है
यह भी . इस लेख में मुख्य रूप से ज्योतिषा को वेदांगस का हिस्सा बताया गया है , इसलिए वेदांग ज्योतिषा शब्द का इस्तेमाल किया गया है
( जो महर्षि लगधा द्वारा दिए गए मूल्यवान ग्रंथ का नाम भी है ) . गणित या गणिता शास्त्र
CFRC ! ) वेदांग ज्योतिषा को अनुशासन का हिस्सा माना जाता था । l
वेदाङ्गज्योतिष की परिभाषा॥ Definition of Vedanga Jyotisha
वेदाङ्ग शब्द की व्युत्पत्ति वेद तथा अङ्ग इन दो शब्दों के मिलने से हुई है।
अङ्य्न्ते ज्ञायन्ते एभिरिति अङ्गानि। (शब्दकल्पद्रुम भाग १ )
जिनके द्वारा किसी वस्तु के स्वरूप को जानने में सहायता प्राप्त होती हो उन्हैं अङ्ग कहते हैं। वेद के स्वरूप को समझाने में सहायक ग्रन्थ वेदाङ्ग कहे गए हैं।
ज्योतिषं, क्ली,= ज्योतिः सूर्य्यादीनां ग्रहाणां गत्यादिकं प्रतिपाद्यतया अस्त्यस्येति अच् । वेदाङ्ग-शास्त्रविशेषः । तत् ग्रहणादिगणनशास्त्रम् ।