Difference between revisions of "गुरुगोविन्दसिंहः - महापुरुषकीर्तन श्रंखला"

From Dharmawiki
Jump to navigation Jump to search
(लेख सम्पादित किया)
(No difference)

Revision as of 02:33, 6 June 2020

गुरुगोविन्दसिंहः

(1665-1707 ई०)

गुरोस्तेगस्यासीद्‌ भुवि बहुमतो वीरतनयो,

धृतोऽसिर्येनाऽऽसीत्‌ सकलखलपापं शमयितुम्‌ ।

कवियोंगी भक्तो खिलजगति विख्यातमहिमा,

गुरुं गोविन्दं तं प्रमुदितमनस्का इह नुमः।।3३4॥।

जो गुरु तेगबहादुर जी के उत्तम वीर पुत्र थे, जिन्होंने सब दुष्टों

के पाप (अन्याय) को शान्त करने के लिए तलवार को धारण किया था

ऐसे कवि,योगी, भक्त सारे जगत्‌ में प्रसिद्ध महिमा वाले गुरु गोविन्दसिंह

जी को हम प्रसन्न चित्त होकर नमस्कार करते हैं।

जनान्‌ सामान्यान्‌ यो जगति विदधे सिंहसदृशान्‌,

खलानां नाशार्थं सततमुपयुक्तान्‌ सुकृतिनः।

शिशिक्ष सद्भक्तिं सकलजगतोप्यादिमगुरौ,

गुरुं गोविन्दं तं प्रमुदितमनस्का इह नुमः।।35॥॥।

सामान्य लोगों को भी संसार में जिन्होंने सिंह के समान, दुष्टों

के नाश के लिए निरन्तर उपयोगी और पुण्यात्मा बना दिया, उन्हें सारे

संसार के आदि गुरु परमेश्वर में उत्तम भक्ति की शिक्षा दी, ऐसे गुरु

गोविन्दसिंह जी को हम प्रसन्न-चित्त होकर नमस्कार करते हैं।

यदीयैः सत्तुत्रैरपि निजबलिर्धर्ममतिभिः,

93

वितीर्णः सामोदं न तु सुकूतमार्गाद्‌ विचलितम्‌।

सुधैयें सच्छौयें प्रथितयशसं सर्वविषये,

गुरुं गोविन्दं त॑ प्रमुदितमनस्का इह नुमः 113611

जिन के धर्मात्मा सुपुत्रों ने भी प्रसन्नता पूर्वक अपनी बलि दे दी,

किन्तु पुण्य के मार्ग से जो विचलित नहीं हुए, उत्तम धैर्य, शूरवीरता और

राजनीतिञ्ञता आदि सब विषयों में प्रसिद्ध यश वाले गुरुगोविन्दसिंह जी

को प्रसन्नचित्त होकर नमस्कार करते हैं।